Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

शानदार श्रीकांत का थम ही नहीं रहा जीत का सिलसिला, थाईलैंड ओपन में भी की विजयी शुरुआत

हमें फॉलो करें शानदार श्रीकांत का थम ही नहीं रहा जीत का सिलसिला, थाईलैंड ओपन में भी की विजयी शुरुआत
, बुधवार, 18 मई 2022 (17:39 IST)
बैंकाक: हाल में भारत को ऐतिहासिक थॉमस कप दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत ने बुधवार को यहां थाईलैंड ओपन के पुरूष एकल वर्ग के दूसरे दौर में प्रवेश किया जबकि ओलंपिक पदक विजेता साइना नेहवाल पहले दौर की बाधा पार करने में असफल रहीं।

थॉमस कप में भी रहे थे अविजित

गौरतलब है कि किदाम्बी श्रीकांत जब थॉमस कप के फाइनल में इंडोनेशिया के क्रिस्टी के खिलाफ बैडमिंटन कोर्ट पर उतरे तो भारत इतिहास रचने की दहलीज पर खड़ा था।

तीसरे मैच में श्रीकांत हावी होकर खेले और उन्होंने जोनाथन क्रिस्टी को 48 मिनट में 21-15, 23-21 से पराजित कर खिताब भारत की झोली में डाल दिया। भारत के 3-0 की अपराजेय बढ़त बनाने के बाद शेष दो मैचों की जरूरत नहीं पड़ी।सिर्फ फाइनल ही नहीं श्रीकांत को पूरे थॉमस कप टूर्नामेंट में एक भी हार का सामना नहीं करना पड़ा।

इस बीडब्ल्यूएफ सुपर 500 टूर्नामेंट में आठवीं वरीयता प्राप्त श्रीकांत ने पहले दौर के मैच में फ्रांस के ब्राइस लेवरडेज पर 49 मिनट में 18-21 21-10 21-16 से जीत हासिल की।अब उनका सामना आयरलैंड के क्वालीफायर एनहाट एनगुएन से होगा जिन्होंने पहले दौर में डेनमार्क के हैंस क्रिस्टियन सोलबर्ग विटिंगस को 21-12 23-21 से शिकस्त दी।

लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना को महिला एकल के पहले दौर में कोरिया की किम गा युन से 50 मिनट में 21-11 15-21 17-21 से हार का सामना करना पड़ा।भारतीय क्वालीफायर अष्मिता चालिहा को 29 मिनट तक चले पहले दौर के मुकाबले में सातवीं वरीय रतचानोक इंतानोन से 10-21 15-21 से हार मिली।
webdunia

हमवतन और एक अन्य क्वालीफायर आकर्षी कश्यप को भी पहले दौर में कनाडा की मिशेल लि से 13-21 18-21 से हार मिली।मालविका बंसोड ने यूक्रेन की मारिया उल्टिना पर 17-21 21-15 21-11 की जीत से दूसरे दौर में जगह बनायी, जहां उनका सामना डेनमार्क की लिने क्रिस्टोफर्सन से होगा।

बी सुमित रेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की मिश्रित युगल जोड़ी भी पहले ही दौर में बाहर हो गयी। उन्हें युकी कानेको और मिसाकी मातसुटोमो की जापान की आठवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी से 34 मिनट में 17-21 17-21 से पराजय का सामना करना पड़ा।

बी साई प्रणीत और सौरभ वर्मा को भी पुरूष एकल के शुरूआती दौर में हार मिली। प्रणीत को थाईलैंड के कंटाफोन वांगचारोइन से 12-21 13-21 से और सौरभ को फ्रांस के टोमा जूनियर पोपोव से 20-22 12-21 से हार मिली।अन्य भारतीय शटलर पीवी सिंधू और एच एस प्रणय दिन में अपने मुकाबले खेलेंगे।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

टिम डेविड अब मुंबई इंडियन्स में पूरी तरह ले चुके हैं कायरन पोलार्ड की जगह