महासंघ अध्यक्ष का सपना, जल्द खो- खो को मिले ओलंपिक खेल का दर्जा

Webdunia
सोमवार, 11 जनवरी 2021 (23:05 IST)
नई दिल्ली:भारतीय खो खो महासंघ के अध्यक्ष और वरिष्ठ भाजपा नेता सुधांशु मित्तल का सपना है कि खो-खो को ओलंपिक खेल का दर्जा मिले और इसके लिए वह वैज्ञानिक सोच के साथ इस खेल में नयापन लाएंगे तथा इसे आकर्षक बनाएंगे।
 
मित्तल ने कहा कि वह देश और दुनिया में खो-खो के लिए माहौल बनाने के बारे में काम कर रहे हैं और उनकी पहली प्राथमिकता खिलाड़ियों को सुविधा देना और खो-खो को पूरी दुनिया में लोकप्रिय बनाने की है। उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक तौर-तरीकों के साथ इस खेल को दर्शकों और टीवी के लिए आकर्षक बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि फिलहाल उन्हें उस दिन का इंतजार है जब यह विशुद्ध भारतीय खेल 2022 के एशियाई खेलों में शामिल होगा। मित्तल ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि सरकार द्वारा परंपरागत खेलों को बढ़ावा देने के चलते खो खो की प्रगति संभव है।
 
उन्होंने कहा कि इस खेल के लिए पर्याप्त संभावनाएं मौजूद हैं। ठीक वैसे ही जैसे कबड्डी ने तमाम बाधाओं को पार करते हुए विश्व स्तर पर पहचान बनाई है। लेकिन कबड्डी की कामयाबी का राज उसकी प्रो लीग है,जिसने खेल और खिलाड़ियों को मालामाल कर दिया है क्योंकि कबड्डी में खिलाड़ी सुरक्षित भविष्य देख रहे हैं इसलिए जो दिखता है वही बिकता है कि कहावत सच हो रही है।
 
मित्तल का मानना है कि कबड्डी की तर्ज पर वह भी पिछले नवंबर माह में खो-खो लीग के आयोजन का फैसला कर चुके थे लेकिन कोरोना के कारण इस योजना को रोकना पड़ा मगर उन्हें विश्वास है कि लीग का आयोजन इस साल शीघ्र संभव हो पायेगा।
 
मित्तल ने कहा कि एशियाड में शामिल होने के बाद उनके खेल को ओलम्पिक में जगह पाने के लिए कम से कम 70 देशों का समर्थन चाहिए, जोकि कुछ वर्षों में संभव हो सकता है। मित्तल ने खेल मंत्री किरेन रिजिजू की तारीफ करते हुए कहा कि वह भारतीय खेलों की नब्ज पहचानते हैं और हर खेल की गहरी समझ रखते हैं तथा प्राचीन भारतीय खेलों को नयापन देने का प्रयास कर रहे हैं और खो खो को उनका हर प्रकार से सहयोग मिल रहा है।(वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

पृथ्वी शॉ से लेकर शार्दूल ठाकुर, इन क्रिकेटर्स को नहीं मिला नीलामी में खरीदार

IPL 2025 Mega Auction में बुमराह का जोड़ीदार पाकर बेहद खुश है अंबानी परिवार

एक खास जीत, अपने बेटे को बताने के लिए मेरे पास कई कहानियां हैं : भावुक हुए बुमराह

Adelaide Test : रोहित शर्मा के आने के बाद केएल राहुल को टीम में मिलेगी जगह? Playing XI देखना होगा दिलचस्प

गांगुली की गुगली, ऑस्ट्रेलिया टीम को बताया सिर्फ 1 ही रास्ता बचा है (Video)

अगला लेख
More