बार्नोविची। भारतीय महिला जूनियर हॉकी टीम ने शनिवार को बेलारूस डेवलपमेंट टीम को 6-0 से हरा दिया। इस जीत के साथ ही महिला टीम ने 5 मैचों के इस दौरे में 2 जीत, 2 हार के साथ एक ड्रॉ खेला।
भारत की ओर से अजमीना कुजूर ने पहला गोल दागकर टीम को शुरुआती बढ़त दिलाई। इसके बाद गगनदीप कौर ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल किया और भारत का स्कोर 2-0 कर दिया। भारत ने 2 गोल से आगे रहते हुए अपना आक्रामक प्रदर्शन जारी रखा और मरियाना कुजूर के बेहतरीन गोल से टीम का स्कोर 3-0 हो गया।
पहले हॉफ में 3-0 से आगे रहने के बाद भारतीय टीम का प्रदर्शन दूसरे हॉफ में भी शानदार रहा और भारत की चेतना और लालरेंदिकी ने 1-1 गोल कर टीम को 5-0 की बड़ी बढ़त दिला दी। आखिरी क्वार्टर में चेतना ने अपना दूसरा और टीम का 6ठा गोल कर टीम की बढ़त को मजबूत कर दिया।
मैच के निर्धारित समय तक बेलारूस डेवलपमेंट की ओर से कोई गोल नहीं होने के कारण भारतीय टीम ने इस मुकाबले को 6-0 से जीत लिया। (वार्ता)