Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

अभय प्रशाल में आय.टी.टी.एफ. लेवल-1 शिविर प्रारंभ

हमें फॉलो करें अभय प्रशाल में आय.टी.टी.एफ. लेवल-1 शिविर प्रारंभ
, शुक्रवार, 8 दिसंबर 2017 (19:43 IST)
इंदौर। अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ एवं भारतीय टेबल टेनिस महासंघ के तत्वाधान में स्पोर्ट्‌स अथोरिटी ऑफ इण्डिया के सहयोग से मध्यप्रदेश टेबल टेनिस संगठन द्वारा स्थानीय अभय प्रशाल में आय.टी.टी.एफ. लेवल-1 कोचेस प्रशिक्षण शिविर आज से प्रारंभ हो गया।


शिविर में म.प्र. के चार प्रशिक्षक अमित कोटिया, धरम बंजारा, कलीम खान, सौमित्र सिंह समेत देश के 26 प्रशिक्षक भाग ले रहे हैं। अन्तरराष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ द्वारा नियुक्त अमेरिका के प्रमुख प्रशिक्षक रिचर्ड मेकैफे 10 दिसम्बर तक प्रशिक्षकों को खेल की वर्तमान तकनिक से अवगत कराएंगे।
webdunia

रिचर्ड मेकैफे ने शिविर का औपचारिक शुभारंभ करते हुए मध्यप्रदेश टेबल टेनिस संघ द्वारा किए जा रहे प्रयासों को सराहनीय बताया तथा इंदौर को देश का प्रमुख टेबल टेनिस केन्द्र निरूपित किया। इस अवसर पर म.प्र टेबल टेनिस संघ के चेयरमैन ओम सोनी, अध्यक्ष नरेन्द्र कौशिक, महासचिव जयेश आचार्य, प्रमोद गंगराड़े, गौरव पटेल एवं नीलेश वेद उपस्थित थे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मैसी के बराबर रोनाल्डो ने पांचवीं बार जीता 'बैलन डी ओर'