ISSF विश्व चैंपियनशिप : जूनियर पुरुष स्कीट टीम स्वर्ण की होड़ में, अनीश चूके

Webdunia
सोमवार, 10 सितम्बर 2018 (15:55 IST)
नई दिल्ली। जूनियर पुरुष भारतीय स्कीट टीम ने कोरिया के चांगवान में चल रहे आईएसएसएफ विश्व चैंपियनशिप में क्वालिफायर के पहले दिन सोमवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए पोल पोजिशन हासिल कर ली है तथा स्वर्ण पदक की होड़ में सबसे आगे है।
 
 
पुरूषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धा में युवा निशानेबाज़ अनीश भनवाला हालांकि तीन अंक पीछे रहकर फाइनल के लिए क्वालीफाई करने से चूक गए। भारत विश्व चैंपियनशिप में नौवें दिन की समाप्ति के बाद सात स्वर्ण सहित कुल 20 पदकों के साथ चौथे नंबर पर है।
 
जूनियर पुरुष स्कीट टीम में क्वालिफायर के पहले दिन भारत के गुरनैल सिंह गारचा ने 75 में से 73 का स्कोर किया और दूसरे नंबर पर रहे जबकि अनंतजीत नरूका 71 के स्कोर के साथ 11वें और आयुष रूद्रराजू 70 के स्कोर के साथ 12वें नंबर पर रहे। भारत का पहले दिन कुल 214 का स्कोर है और वह फिलहाल टीम स्पर्धा में शीर्ष स्थान पर है।
 
भारतीय टीम साइप्रस की टीम से एक अंक आगे है जबकि मंगलवार को क्वालिफायर का दूसरा राउंड है जबकि व्यक्तिगत फाइनल भी आयोजित होगा। पुरूषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन जूनियर स्पर्धा में ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर पदक होड़ से एक कदम दूर रहकर चौथे नंबर पर रह गए।
 
ऐश्वर्या ने 1155 अंकों के साथ पांचवें नंबर पर रहकर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया था। लेकिन आठ पुरुषों के फाइनल में ऐश्वर्या 431.7 अंकों के साथ चौथे नंबर पर रह गए। ईरान के अली नेकोनाम ने स्वर्ण पदक जीता जो उनका इस चैंपियनशिप में तीसरा पदक है।
 
भारत के अनीश ने पुरूषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धा के क्वालिफिकेशन में 581 का स्कोर किया लेकिन वह चौथे नंबर पर रह गए। इससे पहले उन्होंने सोमवार को रैपिड फायर चरण में 292 का अच्छा स्कोर किया था। लेकिन वह छठे और आखिरी क्वालिफाइंग राउंड में तीन अंक पिछड़ गए। उन्होंने पूर्व ओलंपिक चैंपियन क्रिस्टियन रीटज के बराबर स्कोर किया जो अनीश के साथ क्वालीफाई करने से चूक गए। चीन के लिन जुमनिन ने स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता।
 
पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धा में गुरप्रीत सिंह क्वालिफायर में 570 के स्कोर के साथ 43वें नंबर पर, शिवम शुक्ला 568 के स्कोर के साथ 46वें नंबर पर रह गए। वहीं पुरुषों की जूनियर 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धा में आनंद जावंडा क्वालिफायर में 563 के स्कोर के साथ 20वें नंबर और आदर्श सिंह 558 के स्कोर के साथ 25वें नंबर पर रहे। मनदीप ने 558 का स्कोर हासिल किया और 26वें नंबर पर रहे।
 
भारतीय टीम कुल 1679 अंकों के साथ नौवें पायदान पर रह गई। पुरुषों के जूनियर 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन स्पर्धा में फतेह सिंह ढिल्लन क्वालिफायर में 1138 अंकों के साथ 38वें, सी सैम जार्ज साजन 1124 के स्कोर के साथ 47वें नंबर पर रहे। टीम कुल 3417 अंकों के साथ 10वें पायदान पर रही।
 
पुरुषों की 300 मीटर राइफल प्रोन स्पर्धा में आकाश कुमार दास क्वालिफायर में 563 के स्कोर के साथ 36वें नंबर पर रहे। आकाश, अमित कुमार और पारूल कुमार की भारतीय टीम 1704 के स्कोर के साथ 10वें नंबर पर रही। महिलाओं की 300 मीटर राइफल प्रोन स्पर्धा में लज्जा गोस्वामी 577 के स्कोर के साथ 17वें, रंजना गुप्ता 556 के स्कोर के साथ 33वें नंबर पर रहीं। (वार्ता)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

बढ़ती उम्र में भी 10 करोड़ रुपए, शमी ने मांजरेकर को किया गलत साबित

IPL 2025 Mega Auction : ऋषभ पंत बने IPL इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी

IPL 2025 Mega Auction : श्रेयस अय्यर इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी, हुए जिंटा की टीम में शामिल

LIVE: IPL 2025 Mega Auction इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने ऋषभ पंत

विराट कोहली ने 491 दिनों बाद जड़ा शतक, तेंदुलकर और गावस्कर को छोड़ा पीछे

अगला लेख
More