प्योंगचांग। रूस के खिलाड़ी प्योंगचांग शीतकालीन खेलों के समापन समारोह में अपने देश के ध्वज तले मार्च नहीं कर पाएंगे, क्योंकि अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने बड़े पैमाने पर डोपिंग के लिए उस पर लगा प्रतिबंध सर्वसम्मति से बरकरार रखा है।
लेकिन आईओसी ने कहा कि अगर खेलों से जुड़ा कोई और पॉजीटिव ड्रग नतीजा नहीं आता है तो बाद में यह निलंबन हटाया जा सकता है। प्योंगचांग खेलों में अब तक रूस के 2 खिलाड़ी डोपिंग के लिए पॉजीटिव पाए जा चुके हैं।
रूस को बड़े पैमाने पर ड्रग्स से जुड़ी धोखाधड़ी के कारण दिसंबर में 2018 ओलंपिक में हिस्सा लेने से प्रतिबंधित किया गया था लेकिन 'पाक साफ' माने गए 168 खिलाड़ियों को तटस्थ के रूप में प्योंगचांग में हिस्सा लेने की स्वीकृति दी गई। (भाषा)