एशियाई खेलों के लिए नई जर्सी और किट हुई लॉंच, बेहद आकर्षक लगेंगे खिलाड़ी

Webdunia
बुधवार, 6 सितम्बर 2023 (16:16 IST)
भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने मंगलवार को चीन के शहर हांग्जो में 23 सितंबर से 08 अक्टूबर तक होने वाले आगामी 2022 Asian Games एशियाई खेलों में हिस्सा लेने वाले भारतीय दल के लिए उद्घाटन और समापन समारोहों में पहने जाने वाले ऑफिशियल पोशाक और प्लेअर किट का अनावरण किया।

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (निफ्ट) द्वारा विशेष रूप से डिजाइन की गई, समारोह में पहने जाने वाली पोशाक में महिलाओं के लिए खाकी बनावट वाली साड़ी और पुरुष खिलाड़ियों के लिए खाकी कुर्ता शामिल है। इन पोशाकों में पुरुष एथलीटों के लिए बंदगला जैकेट और महिलाओं के लिए हाई नेक ब्लाउज शामिल हैं। ये पोशाक अपने रंग और प्रिंट के माध्यम से भारतीय सिल्हूट का बेहतरीन उदाहरण पेश करते हैं और बड़ी सहजता से इनका मिश्रण करते हुए वैश्विक मंच पर भारत की समृद्ध सांस्कृतिक टेपेस्ट्री को पेश करते हैं। ये पोशाक रिसाइकिल फैब्रिक से बने हैं और प्रकृति के साथ मेल खाते हुए सस्टेनेबिलिटी को बढ़ावा देते हैं।

श्री ठाकुर ने कहा, “यह सिर्फ एक यूनिफार्म नहीं है, यह हमारे एथलीटों के लिए गौरव और राष्ट्रीय पहचान का प्रतीक है। यह यूनिफार्म गर्व से भारत की आत्मनिर्भरता का प्रतिनिधित्व करती है और देश की विविध विरासत और डिजाइन लीडरशिप को भी प्रदर्शित करती है। मुझे विश्वास है कि टीम जितना युवा और ‘न्यू इंडिया’ का प्रतिनिधित्व करेगी, हम ऐतिहासिक प्रदर्शन कर सकेंगे और अब तक के सबसे अधिक पदकों के साथ लौटेंगे। मैं देश से हमारे एथलीटों के साथ खड़े होने और उनका उत्साह बढ़ाने का आग्रह करता हूं।”

भारत की महानतम महिला एथलीट रहीं पीटी उषा ने आगे कहा, “आईओए ने एथलीटों को हर एक चीज के केंद्र में रखने और यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास किया है कि उनकी अच्छी तरह से देखभाल की जाए।”

रोइंग में 33 सदस्यों का दल भारत का प्रतिनिधित्व करेगा और यह पदक पर दावा पेश करने के लिए हांग्जो जा रहे भारतीय खिलाड़ियों में एथलेटिक्स के बाद सबसे बड़ा यूनिट है। है। इस बीच, 15 सदस्यीय ईस्पोर्ट्स टीम भी एशियाई खेलों में हिस्सा लेगी। यह आयोजन हांग्जो के साथ आधिकारिक तौर पर डेब्यू कर रहा है।

वर्ष 2018 में आयोजित एशियाई खेलों के पिछले संस्करण में भारतीय दल ने 16 स्वर्ण सहित 70 पदक जीते थे।
जेएसडब्ल्यू इंस्पायर, रिलायंस फाउंडेशन, अदाणी स्पोर्ट्सलाइन और सैमसोनाइट 2022 एशियाई खेलों के लिए टीम इंडिया के प्रमुख स्पांसर हैं जबकि बोरोसिल, स्केचर्स, अमूल, एसएफए, आईनॉक्स ग्रुप और द लीला पैलेस होटेल्स एंड रिसॉर्ट्स ने एसोसिएट स्पॉन्सर और पार्टनर के रूप में हाथ मिलाया है।(एजेंसी)<>

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

रावलपिंडी में दफन हुआ पाकिस्तान क्रिकेट, फैंस का गुस्सा फूटा नामी खिलाड़ियों पर

मीठे से की तौबा, रतजगे भी किये, सुमित के स्वर्ण के पीछे बलिदानों की दास्तां (Video)

BANvsPAK टेस्ट सीरीज में पाक का सूपड़ा साफ होने के बाद गुस्से में यह पूर्व क्रिकेटर्स

2009 में ट्रेन दुर्घटना में खोया पैर, महीनों रहा बिस्तर पर, IITian ने अब जीता गोल्ड

बांग्लादेश से घर पर शर्मसार होने के बाद यह कहा पाकिस्तानी कप्तान ने (Video)

सभी देखें

नवीनतम

Cristiano Ronaldo 900 गोल करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने, जानें किस क्लब के लिए किए कितने गोल

नीरज चोपड़ा फिर पहुंचे फाइनल में, महीने की इस तारीख को मिलेगा गोल्ड जीते का मौका

900 गोल दागकर भी संन्यास का विचार मन में नहीं आने दे रहे क्रिश्चियानो रोनाल्डो

आईसीसी महिला टी20 विश्व कप ट्रॉफी टूर : बेंगलुरू में छह सितंबर को पहुंचेगी ट्रॉफी

एशियाई खेलों में खिलाड़ियों और स्पर्धाओं की संख्या में कटौती पर विचार कर रहा है ओसीए

अगला लेख
More