इंदौर। भारतीय खेल प्राधिकरण एवं भारतीय टेबल टेनिस महासंघ के संयुक्त तत्वाधान में म.प्र. टेबल टेनिस संगठन द्वारा 8 मार्च से स्थानीय अभय प्रशाल में आयोजित सीनियर (महिला एवं पुरुष) राष्ट्रीय टेबल टेनिस प्रशिक्षण शिविर का आज समापन हो गया। उक्त शिविर का आयोजन म.प्र. में पहली बार किया गया।
शिविर का अवलोकन तथा समापन भारतीय खेल प्राधिकरण भोपाल की क्षेत्रीय निदेशक मीना बोरा के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर म.प्र. टेबल टेनिस संगठन के चेयरमैन ओम सोनी, महासचिव जयेश आचार्य, शरद गोयल, प्रमोद गंगराड़े तथा गौरव पटेल उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि शिविर में शीर्ष टेबल टेनिस खिलाड़ियों जिनमें सत्येन, हरमित देसाई, एन्टोनी अमलराज, मानव ठक्कर, सनिल शेट्टी, अभिषेक यादव, मधुरिमा पाटकर, मनिका बत्रा, मौमा दास, पूजा सहस्रबुद्धे सहित 16 पुरुष तथा 18 महिला खिलाड़ियों ने तीन सप्ताह तक गहन प्रशिक्षण प्राप्त किया।
इन्हीं खिलाड़ियों में से चुनी गई टीम आगामी 29 मार्च से बैंकॉक में खेली जाने वाली आय.टी.टी. एफ. चैलेंज थाईलैंड ओपन चैम्पियनशिप में हिस्सा लेंगी। खिलाड़ियों को टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया के प्रमुख प्रशिक्षक इटली के मेसिमो कोस्टानटिनी के साथ ही पूर्व राष्ट्रीय विजेता अरुप बसक, आर. राजेश तथा नीलेश वेद ने प्रशिक्षित किया।