एशियाई खेलों में स्वर्ण जीतना भारतीय टीम के लिए चैलेंज होगा : सरदार सिंह

Webdunia
शुक्रवार, 10 अगस्त 2018 (23:38 IST)
नई दिल्ली। भारत को 2014 में एशियाई खेलों का स्वर्ण पदक दिलाकर सीधे रियो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कराने वाले पूर्व कप्तान और स्टार मिडफील्डर सरदार सिंह ने शुक्रवार को कहा कि इंडोनेशिया एशियाई खेलों में इस बार स्वर्ण पदक जीतना एक चैलेंज होगा।
 
 
सरदार ने यहां भारतीय खिलाड़ियों के लिए आयोजित विदाई समारोह से इतर यूनीवार्ता को साक्षात्कार में कहा कि भारत एशियाई खेलों में सबसे मजबूत टीम के रूप में उतर रहा है लेकिन हमें मैदान पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की जरूरत रहेगी। यहां स्वर्ण पदक जीतकर टोकियो ओलंपिक के लिए सीधे क्वालीफाई करना एक बड़ी चुनौती रहेगी।
 
पूर्व कप्तान ने कहा कि हमने हाल में कोरिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज और एफआईएच चैंपियंस ट्रॉफी में अच्छा परिणाम दिया था लेकिन सुधार की हमेशा गुंजाइश रहती है। कुछ कमियां हैं जिन पर हम अपने कैंप में काम कर रहे हैं और उन्हें दूर कर लेंगे। मिडफील्डर ने कहा कि खिलाड़ी एशियाई खेलों को लेकर बेहद रोमांचित हैं। कोच ने हमें जो काम दिए हैं यदि हम उन्हें अच्छी तरह पूरा करते हैं और हमारे बेसिक्स ठीक रहते हैं तो हम एशियाई टीमों को अच्छे अंतर से हरा सकते हैं।
 
चैंपियंस ट्रॉफी के रजत पदक और उससे एशियाई खेलों के लिए मनोबल मजबूत होने के बारे में पूछने पर सरदार ने कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी में हम सभी का लक्ष्य स्वर्ण पदक जीतना था और फाइनल हारने के बाद हम ज्यादा रोमांचित नहीं थे, क्योंकि हमने लक्ष्य हासिल नहीं किया था। इस टूर्नामेंट में हमने विश्व की बड़ी टीमों को हराया था जिससे खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ा है। एशियाई खेल नया टूर्नामेंट है और हर टीम मजबूती के साथ उतरेगी इसलिए हम किसी भी टीम को हल्के में नहीं लेंगे।
 
कोच हरेंद्र सिंह के टीम पर असर के बारे में सरदार ने कहा कि टीम में लड़ने का जज्बा और समन्वय काफी बेहतर हो चुका है। यह आपने मैदान पर देखा होगा। भारतीय टीम के साथ अब एक भारतीय कोच है। मैं उन्हें 10-15 साल से जानता हूं। वे भी जानते हैं कि सरदार की ताकत और कमजोरी क्या है? हम सभी के संबंध बहुत अच्छे हैं। उन्होंने मुझे जिम्मेदारी दी है और मैं हमेशा यह पसंद करता हूं। सीनियर होने के नाते मेरा काम युवा खिलाड़ियों का मार्गदर्शन करना है और इसी बात से मुझे आत्मविश्वास मिलता है।
 
ओडिशा में नवंबर-दिसंबर में होने वाले विश्व कप के लिए सरदार ने कहा कि इस साल हमें एशियाई खेलों के बाद विश्व कप खेलना है, जो बहुत अहम है। फिलहाल हमारा ध्यान एशियाई खेलों में स्वर्ण जीतने पर है जिसके बाद हम विश्व कप की तैयारी करेंगे। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

BGT के पहले टेस्ट में पैट कमिंस की कप्तानी में खेलेगा यह कप्तान, लेगा वॉर्नर की जगह

कीट पतंगों से बचने के लिये राजगीर में महिला ACT हॉकी मैच दोपहर में होंगे

संजू सैमसन के अलावा शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को दिखाना होगा दम, मेजबान वापसी को बेकरार

चैंपियन्स ट्रॉफी खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जायेगी भारतीय टीम

AUS A के कप्तान को ही ऑस्ट्रेलिया टीम का ओपनर बनाना चाहते हैं रिकी पोंटिंग

अगला लेख
More