मुंबई ने स्पोर्ट्स साइट रूटर के साथ अनुबंध किया

Webdunia
गुरुवार, 17 अगस्त 2017 (20:34 IST)
नई दिल्ली। इंडियन सुपर फुटबॉल लीग (आईएसएल) की फ्रेंचाइजी मुंबई सिटी एफसी ने इस वर्ष के सत्र के लिए विश्व की पहली खेल सोशल साइट रूटर के साथ अनुबंध किया है ताकि फुटबॉल प्रशंसकों इस खेल का ज्यादा से ज्यादा लुत्फ उठा सकें। 
              
मुंबई सिटी का रूटर के साथ जुड़ने का एकमात्र लक्ष्य फुटबॉल खेल प्रशंसकों के बीच इस खेल को बढ़ावा देना है। मुंबई सिटी एफसी के सीईओ इंद्रानिल दास ब्लाह ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा, अब जबकि इस सत्र के लिए टीम की तैयारियां चल रही हैं और खिलाड़ी कड़ी मेहनत कर रहे हैं, हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि प्रशंसकों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में क्लब से जुड़ने और इस खेल का लुत्फ उठाने का मौका मिले।
        
उन्होंने कहा, रूटर ने कम समय में ही खेलों के क्षेत्र में अभूतपूर्व सफलता हासिल की है और हमें पूरी उम्मीद है कि इसके साथ जुड़ जाने से निश्चित रूप से हम प्रशंसकों को लीग से बड़ी संख्या में जोड़ने में सफल रहेंगे। 
         
रूटर के सीईओ पीयूष ने ने कहा, मुंबई सिटी एफसी टूर्नामेंट की एक प्रमुख टीम है और यह हमारे लिए बेहद हर्ष की बात है कि हमें इस वर्ष लीग में प्रशंसकों से जुड़ने का मौका मिल रहा है। हम पूरी प्रतिबद्धता के साथ प्रशंसकों को एक मंच प्रदान करेंगे, जहां वे एक दूसरे के साथ खेल जानकारियां साझा कर सकेंगे। (वार्ता)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

गंभीर दौर की शुरूआत, क्या कोच का था विराट और रोहित के इस्तीफे में हाथ?

सिर झुकाए कोहली ने रेल्वे के सांगवान पर बोल्ड होने के बाद ही बना लिया होगा संन्यास का मन (Video)

Fab Four में सबसे आगे थे विराट, जानें कैसे 5 साल में चले गए सबसे पीछे

टेस्ट क्रिकेट से रोहित शर्मा और विराट कोहली का संन्यास: भारतीय टीम पर कितना असर पड़ेगा?

टेस्ट टीम में रोहित शर्मा विराट कोहली की जगह भर सकते हैं यह 5 युवा चेहरे

अगला लेख