भारतीय पुरुष हॉकी टीम बेल्जियम से हारी

Webdunia
गुरुवार, 18 जनवरी 2018 (15:33 IST)
तौरंगा (न्यूजीलैंड)। भारतीय पुरुष हॉकी टीम 4 पेनल्टी कॉर्नरों में से 1 का भी फायदा नहीं उठा सकी जिससे उसे गुरुवार को यहां ब्लैक पार्क में 4 देशों के आमंत्रण टूर्नामेंट में बेल्जियम के खिलाफ 0-2 से शिकस्त का सामना करना पड़ा।

बेल्जियम की ओर से सबेस्टियन डोकियर (8वें मिनट) और विक्टर वेगनेज (34वें मिनट) ने गोल दागे। दोनों टीमों ने पहले क्वार्टर में रोमांचक खेल दिखाया लेकिन बेल्जियम की टीम ने लगातार भारतीय डिफेंस की परीक्षा ली। बेल्जियम ने चौथे मिनट में ही अच्छा मूव बनाया लेकिन चोट के कारण लंबे समय बाद टीम में वापसी कर रहे गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने इस हमले को नाकाम कर दिया।

4 मिनट बाद डोकियर ने हालांकि रिवर्स हिट पर श्रीजेश को छकाते हुए बेल्जियम को 1-0 की बढ़त दिला दी। भारत को 12वें मिनट में मैच का पहला पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन यह बर्बाद गया, क्योंकि गेंद को डी के ऊपर नहीं रोका जा सका। बेल्जियम के मजबूत डिफेंस ने दूसरे क्वार्टर में भारतीय अग्रिम पंक्ति को अधिक आक्रमण नहीं करने दिया।

दूसरे क्वार्टर के 7वें मिनट में हालांकि युवा खिलाड़ियों अरमान, विवेक प्रसाद और मनदीप की तिकड़ी ने बेल्जियम के डिफेंडरों को गलती करने को मजबूर किया और भारत को दूसरा पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन हरमनप्रीत की ड्रैग फ्लिक को बेल्जियम के डिफेंडर ने रोक दिया।

कुछ मिनटों बाद फॉरवर्ड रमनदीप सिंह ने शानदार मूव बनाते हुए बेल्जियम के सर्कल में जगह बनाई लेकिन उनका पास ऊंचा रहा जिस पर मनदीप ने स्टिक तो लगाई लेकिन गेंद क्रॉस बार के ऊपर से बाहर चली गई। मध्यांतर तक बेल्जियम की टीम 1-0 से आगे थी।

तीसरे क्वार्टर के पहले ही मिनट में भारत को तीसरा पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन इस बार वरुण कुमार की ड्रैग फ्लिक को बेल्जियम के डिफेंडर ने गोल से दूर कर दिया। कुछ ही मिनटों बाद भारत की डिफेंस की गलती का फायदा उठाते हुए विक्टर ने 34वें मिनट में 1 और गोल दागकर बेल्जियम को 2-0 से आगे कर दिया। भारत ने संघर्ष जारी रखा।

विवेक सागर प्रसाद ने अच्छा मूव बनाया लेकिन 'डी' के अंदर कूदने के बावजूद रमनदीप गेंद तक नहीं पहुंच पाए। भारत को कुछ देर बाद चौथा पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन बेल्जियम ने इसे भी नाकाम कर दिया। अंतिम क्वार्टर में भारत आक्रमण में तेजी लाया और कुछ अच्छे मौके भी बनाए लेकिन गोल करने में सफलता नहीं मिली। भारत अपने तीसरे मैच में शनिवार को न्यूजीलैंड से भिड़ेगा। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

भारतीय क्रिकेट टीम जाएगी पाकिस्तान, खेल मंत्रालय से मिली अनुमति

IND vs SA 3rd T20 : बारिश के साथ इन युवा चेहरों पर रहेगी नजर जिन्हें मिल सकता है डेब्यू का मौका

ससुराल में लुट लिए गए वसीम अकरम, 55 हजार में कटवाए बिल्ली के बाल [Video Viral]

'न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे कमजोर कड़ी मैं रहा', अश्विन ने कबूला (Video)

चैंपियन्स ट्रॉफी 2025 के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास लेंगे मोहम्मद नबी (Video)

अगला लेख
More