ताइपे सिटी। बैडमिंटन खिलाड़ी अजय जयराम और सौरव वर्मा मंगलवार से यहां शुरू हो रहे चीनी ताइपे विश्व टूर सुपर 300 टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती की अगुवाई करेंगे।
डेनमार्क ओपन (16-21 अक्टूबर) और फ्रांस ओपन (23 से 28 अक्टूबर) जैसी सुपर 750 विश्व टूर प्रतियोगिताओं को देखते हुए पीवी सिंधू और किदांबी श्रीकांत जैसे शीर्ष भारतीय खिलाड़ियों ने 5 लाख डॉलर पुरस्कार राशि वाले इस टूर्नामेंट में नहीं खेलने का फैसला किया है। शीर्ष भारतीय खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में विश्व रैंकिंग में 13वें स्थान तक पहुंचने वाले जयराम और पूर्व राष्ट्रीय चैंपियन सौरव पर पुरुष एकल में भारत को खिताब दिलाने की चुनौती होगी।
जयराम चोट से वापसी के बाद वियतनाम ओपन और व्हाइट नाइट्स टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच चुके है। पिछले कुछ टूर्नामेंटों में पहले ही दौर में हार का सामना करने वाले जयराम चीनी ताइपे ओपन के पहले दौर में जापान के हाशिरू शिमोनो के खिलाफ खेलेंगे।
विश्व रैंकिंग में 65वें स्थान पर काबिज सौरव ने इस साल जुलाई में 75,000 डॉलर रूस ओपन का खिताब जीता था। वे एशियाई खेलों के लिए गई भारतीय टीम में शामिल थे। पहले दौर में उनका सामना स्थानीय दावेदार ली शिअ हाओ से होगा। अन्य भारतीय खिलाड़ियों में राहुल यादव चिट्टाबोइना का पहले दौर में ताइवान के लू शिया हांग से जबकि अभिषेक एलिगार के सामने पहले दौर में अनुभवी और 5वीं वरीयता प्राप्त जानओ जोर्गेनसेन की चुनौती होगी।
महिला एकल में साई उत्तेजीता राव चुक्का पहले दौर में ताइपे की शियांग यिंग ली, मुग्धा आग्रे 7वीं वरीयता प्राप्त सोनिया शेयहा के खिलाफ खेंलेंगी। श्रीकृष्ण प्रिया कुदारवाल्लि का सामना स्थानीय खिलाड़ी लिन यिंग चुन से होगा। भारत के तरुण कोना और मलेशिया के लिम खिम वाह पुरुष युगल में चौथी वरीयता प्राप्त मलेशिया के ओंग यूव सिन और तोइ ई ई से होगा। मिश्रित युगल और महिला युगल में कोई भारतीय खिलाड़ी भाग नहीं ले रहा।