तेहरान। भारतीय ग्रैंड मास्टर हरिका द्रोणावल्ली ने शानदार प्रदर्शन करते हुये तीसरी बार विश्व महिला शतरंज चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में जगह बना ली।
हरिका ने यहां रैपिड टाईब्रेकर में शानदार प्रदर्शन करते हुए जार्जिया की नाना जाग्निजे को पराजित किया। इसके साथ ही वह लगातार तीसरी बार विश्व चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंची हैं।
मुकाबले में भारतीय खिलाड़ी ने पहली बाजी में बेहतरीन तकनीकी का इस्तेमाल करते हुये इसे अपने नाम किया। हालांकि दूसरी बाजी में उन्हें टाई ब्रेक में उतरना पड़ा। रैपिड गेम में उन्होंने शानदार खेल दिखाया और पहला गेम जीता। दूसरा गेम ड्रॉ खेलकर उन्होंने अंतिम चार में जगह बनाई।
हरिका यदि सेमीफाइनल में नौवीं सीड चीनी खिलाड़ी को हरा देती हैं तो महिला विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय बन जाएंगी। सेमीफाइनल मे पहुंचकर हरिका ने कम से कम कांस्य पदक सुनिश्चित कर लिया है। (वार्ता)