ISL 6 खिताब की प्रबल दावेदार Goa FC का एएफसी चैंपियंस लीग के ग्रुप चरण में प्रवेश

Webdunia
गुरुवार, 20 फ़रवरी 2020 (18:42 IST)
जमशेदपुर। हीरो इंडियन सुपर लीग (Isl) के 6ठे सीजन के सेमीफाइनल में पहले ही जगह बना चुकी गोवा एफसी (Goa FC) ने जमशेदपुर एफसी को बड़े अंतर से हराते हुए एएफसी चैंपियंस लीग के ग्रुप चरण में प्रवेश करने वाली पहली टीम बन गई।

एफसी गोवा ने जेआरडी टाटा स्पोटर्स कॉम्पलेक्स स्टेडियम में मेजबान जमशेदपुर एफसी को एकतरफा अंदाज में 5-0 से मात दी। इस सीजन में 18 मैचों मे गोवा की यह 12वीं जीत है। इस जीत के साथ उसके 39 अंक हो गए हैं और वह दूसरे स्थान पर काबिज एटीके एफसी (33) से 6 अंकों की बढ़त ले चुका है। 
 
गोवा के साथ-साथ एटीके और बेंगलुरु एफसी भी सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया हैं। जमशेदपुर एफसी की 18 मैचों में यह आठवीं हार है और टीम पहले ही सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी है। 
 
मैच में पहला शॉट मेजबान टीम की ओर से उस समय लगा जब चौथे मिनट में नोए एकोस्टा द्वारा लेफ्ट फ्लैंक से मिले एक शानदार पास पर फारुख चौधरी ने आन द वाली एक अच्छा शॉट लिया लेकिन वह वाइड रह गया। फेरान कोरोमिनास ने हालांकि 11वें मिनट में काउंटर अटैक पर करते हुए एफसी गोवा को 1-0 से आगे कर दिया। 
इस सीजन नें कोरोमिनास का यह 14वां गोल है और अब वह सबसे अधिक गोल करने वाले खिलाड़ियों की सूची में एटीके के राय कृष्णा की बराबरी पर आ गए हैं। इस गोल के बाद गोवा के हौसले बुलंद हो गए। उसने इसके बाद कुछ अच्छे हमले किए और 19वें मिनट में लेनी रोड्रग्वेज और जैकीचंद सिंह ने एक साझा हमले में जमशेदपुर के डिफेंस को हिला दिया। यह हमला हालांकि नाकाम रहा। 
 
इसके बाद 22वें मिनट में एकोस्टा और फारुख ने गोवा के पोस्ट पर हमला किया लेकिन वे बराबरी का गोल करने में नाकाम रहे। 30वें मिंनट में जमशेदपुर ने एक और हमला किया लेकिन वह भी नाकाम रहा। 
 
इसी तरह 35वें मिनट में गोवा के पास अपना दूसरा गोल करने का मौका था लेकिन हुगो बोउमोस का हेडर निशाने पर नहीं आया। पहला हाफ 1-0 से गोवा के पक्ष में समाप्त हुआ लेकिन मेजबान टीम अधिक हमले करने के बावजूद एक भी गोल नहां दाग सकी। 
 
दूसरे हॉफ के शुरुआती कुछ मिनटों में कोई बड़ा हमला नहीं हुआ और 61वें मिनट में एफसी गोवा ने पहला बदलाव करते हुए एमे को बाहर किया और एइबान को अंदर लिया। 62वें मिंनट में गोवा की ओर से बोउमोस ने एक जोरदार हमला किया लेकिन उनका प्रयास पोल से टकराकर दिशाहीन हो गया। 65वें मिनट में जमशेदपुर ने डेविड ग्रांडे को बाहर कर सीके विनीत को अंदर लिया। 
 
बोउमोस ने 70वें मिनट में एक और हमला किया और इस बार वह सफल रहे। बोउमोस ने लेन डोंगेल की मदद से गोल करते हुए गोवा को 2-0 से आगे कर दिया। यह इस सीजन में बोउमोस का 10वां गोल रहा। दूसरा गोल और जीत लगभग सुनिश्चित होता देख गोवा ने 73वें मिनट में कोरो को आराम देने का फैसला किया और इदु बेदिया को अंदर ले लिया। 
 
इसी बीच जैकीचंद सिंह ने 84वें मिनट में बोउमोस की मदद से गोल करते हुए गोवा को 3-0 से आगे कर दिया। मेजबान टीम तीसरे गोव के झटके से अभी सम्भली भी नहीं थी कि मोउतोर्दा फाल ने 87वें मिनट में स्थानापन्न बेदिया की मदद से गोल कर गोवा को 4-0 से आगे कर दिया। 
 
मेजबान टीम की फजीहत यही नहीं रुकी। दनादन दो गोल दागने के बाद गोवा ने एक और गोल कर अपनी बढ़त को 5-0 कर दिया। उसके लिए पांचवां गोल बोउमोस ने 90वें मिनट में किया।
 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मोहम्मद शमी पर होंगी नजरें

Perth Test : बल्लेबाजों के फ्लॉप शो के बाद बुमराह ने भारत को मैच में लौटाया

PR श्रीजेश के मार्गदर्शन में भारतीय टीम जूनियर एशिया कप के लिए ओमान रवाना

IND vs AUS : एक दिन में गिरे 17 विकेट, बुमराह के सामने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हुए ढेर

सहवाग के बेटे आर्यवीर कूच बिहार ट्रॉफी में तिहरे शतक से सिर्फ 3 रन से चुके

अगला लेख
More