बर्लिन। जर्मन फुटबॉल महासंघ के अध्यक्ष ने कहा कि लीग चरण के मैचों की बहाली का मतलब कोरोना वायरस के बीच स्वास्थ्यकर्मियों का काम बढ़ाना नहीं होगा।
जर्मन फुटबॉल महासंघ के अध्यक्ष फ्रिट्ज केलेर ने ‘किकर’ पत्रिका में लिखा है, ‘हम इसकी गारंटी दे रहे हैं कि खेल की बहाली स्वास्थ्य प्रणाली के लिए किसी तरह का बोझ नहीं बनेगी।’
उन्होंने कहा, ‘खिलाड़ियों के लिए परीक्षण के उन संसाधनों का उपयोग नहीं किया जाएगा जिनका किसी दूसरी जगह उपयोग होना हो।’ कोरोना वायरस के कारण 11 मार्च से शीर्ष स्तर की लीग का कोई मैच नहीं खेला गया है। जर्मन लीग अन्य यूरोपीय प्रतियोगिताओं की तुलना में मई या जून वापसी करने को लेकर अधिक उत्सुक है।
वह जल्द से जल्द फुटबॉल की वापसी के लिए इसलिए ज्यादा तत्परता दिखा रहा है क्योंकि संभावना जताई जा रही है टीवी और प्रायोजन राशि के बिना कई क्लबों को वित्तीय संकट का सामना करना पड़ सकता है। (भाषा)