पेरिस। फ्रांस टेनिस महासंघ (एफएफटी) को उम्मीद है कि अगर पूर्व नियोजित योजना के अनुसार सोमवार को लॉकडाउन खत्म होता है तो पेशेवर खिलाड़ी व्यक्तिगत ट्रेनिंग शुरू कर सकते हैं।
एफएफटी अध्यक्ष बर्नार्ड ग्युडिसेली ने कहा है कि उन्होंने खेल मंत्रालय को संभावित नियमों को लेकर जो प्रस्ताव दिया था उस पर सकारात्मक प्रतिक्रिया आई है और इसके बाद ट्रेनिंग और अन्य एमेच्योर गतिविधियां शुरू हो सकती हैं।
अगर स्वीकृति मिलती है तो पेशेवर खिलाड़ी पश्चिमी पेरिस के राष्ट्रीय ट्रेनिंग केंद्र के बाहरी कोर्ट या अन्य स्वीकृत ट्रेनिंग केंद्रों पर ट्रेनिंग करेंगे। कोरोना वायरस का प्रकोप जब चरम पर था तो राष्ट्रीय ट्रेनिंग केंद्र को कोविड-19 के मरीजों को उपलब्ध कराया गया था।
ट्रेनिंग के दौरान सामाजिक दूरी बनानी होगी और सभी स्टाफ के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा। सभी खिलाड़ियों को टेनिस पोशाक और सामान के साथ अकेले आना होगा और अपना रैकेट भी लाना होगा।
खिलाड़ी अधिकतम छह गेंद ला सकते हैं और उन्हें अपने निशान वाली गेंद से ही सर्विस करनी होगी। केंद्र पर रुकने के दौरान पूरे समय खिलाड़ियों को अपना तौलिया बैग के अंदर रखना होगा। (भाषा)