रियाद। सऊदी अरब सरकार ने सोमवार को कहा कि देश में पहली बार महिलाओं के लिए इस शुक्रवार को खेल स्टेडियमों के दरवाजे खुलेंगे, जहां वे फुटबॉल मैच का लुत्फ उठा सकेंगी।
देश के सूचना मंत्रालय ने कहा कि महिलाएं जिस फुटबॉल मैच को पहली बार स्टेडियम में देखेंगी, वह अल-अह्ली और अल बातिन के बीच होगा। इसके बाद महिलाएं 13 जनवरी और फिर 18 जनवरी को भी स्टेडियम में मैच देख सकेंगी। इनमें से पहला मैच रियाद, दूसरा जेद्दा और तीसरा दम्माम में खेला जाएगा।
रुढ़िवादी देश के रूप में जाने जाने वाले सऊदी अरब ने हाल के दिनों में महिलाओं पर लगे प्रतिबंध में छूट दी है। इससे पहले सितंबर में सैकड़ों महिलाओं को रियाद खेल स्टेडियम में जाने की अनुमति दी गई थी। (भाषा)