फीफा विश्वकप में PSG के एमबापे ने 13 मिनट में दागे 4 गोल

Webdunia
सोमवार, 8 अक्टूबर 2018 (18:40 IST)
पेरिस। फीफा विश्वकप से उभरे युवा स्टार पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) के काइलन एमबापे ने 13 मिनट के अंतराल पर 4 गोल दागते हुए अपनी फुटबॉल टीम को ला लीगा मुकाबले में लियोन के खिलाफ 5-0 की धमाकेदार जीत दिला दी जबकि बार्सिलोना को वेलेंशिया से 1-1 से ड्रॉ खेलना पड़ा है।
 
 
स्पेनिश क्लब के लिए लियोनल मैसी ने गोल ने टीम की हार को टाला और बार्सिलोना अच्छे मौके को भुना नहीं सका लेकिन उसने वेलेंशिया के शुरुआती गोल को काटते हुए मैच को ड्रॉ करा दिया। वेलेंशिया के लिए एजकुएल गारे ने मैच के 79 सेकंड बाद ही ओपनिंग गोल कर टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई थी। मेस्ताला में हुए इस मैच के बराबरी पर रहने से साफ है कि लीग में अपने चार मैचों में बार्सिलोना एक भी जीत नहीं सका है। 
 
इस सत्र में बार्सिलोना ने सभी चैंपियनशिपों में अपने केवल शुरुआती 6 मैच जीते हैं और उसकी आखिरी जीत उसे चैंपियंस लीग के मैच में टोटेनहैम में मिली थी। बार्सिलोना अब तालिका में दूसरे नंबर पर है और उससे एक अंक आगे सेविला है जिसने रविवार को सेल्टा विगो के खिलाफ मैच में 2-1 से जीत दर्ज की थी। 
 
वेलेंशिया को ड्रॉ से एक अंक मिला जिससे वह अब 14वें नंबर पर पहुंच गई है हालांकि इस सत्र में उसने एक भी मैच नहीं जीता है। मौजूदा ला लीगा सत्र में बड़ी टीमों को संघर्ष करना पड़ रहा है जिसमें रियाल मैड्रिड भी अब तक अपने आखिरी तीन मैचों में न तो जीत सका है और न ही एक भी गोल किया है। 
 
इस बीच पीएसजी लीग-1 में आठ अंकों के साथ शीर्ष पर पहुंच गया है। फ्रांस के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी और इस वर्ष रूस में हुए विश्वकप में स्टार रहे युवा फुटबॉलर एमबापे ने लियोन के खिलाफ मैच में 13 मिनट के भीतर चार गोल दागते हुए सभी को चौंका दिया। एमबापे ने सभी गोल दूसरे हॉफ में किए जिसमें तीन गोल उन्होंने आठ मिनट के अंदर किए, इसी के साथ उनके सत्र में 10 गोल हो गए हैं। 
 
पीएसजी ने अपने लीग के नौ मैचों में इसी के साथ 100 फीसदी रिकॉर्ड कायम रखा है। टीम का शुरुआती गोल उसके सबसे महंगे खिलाड़ी ब्राजील के नेमार ने किया। हालांकि दोनों टीमों को 10 खिलाड़ियों के साथ ही खेलना पड़ा जिसमें लियोन के लुकास टूसार्ट को रेड कार्ड दिखाया गया जबकि पीएसजी के प्रेसनेल किमपेंबे को भी बाहर जाना पड़ा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

IND vs BAN : विराट कोहली को दिया गलत आउट, रिव्यू भी नहीं लिया तो भड़के रोहित शर्मा

दलीप ट्राफी में अभिमन्यु ईश्वरन का शतक, सूर्यकुमार यादव ने निराश किया

T20I World Cup में इस कारण से भारत के लिए है खिताब जीतने का बहुत बढ़िया मौका

INDvsBAN टेस्ट के दूसरे दिन गिरे 17 विकेट, भारत मजबूत स्थिति में

Morne Morkel : तब और अब...पाकिस्तान टीम के कोच v/s भारतीय टीम के कोच, फैंस ने बनाए बेहतरीन मीम्स

अगला लेख
More