अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाने के बावजूद इंग्लैंड ने महिला फुटबॉल विश्व कप के पहले मैच में हैती को 1 . 0 से हराया।
इंग्लैंड ग्रुप डी में डेनमार्क के साथ शीर्ष पर है । अब उसे शुक्रवार को सिडनी में डेनमार्क से ही खेलना है जिससे शीर्ष टीम का निर्धारण होगा। दोनों टीमें यूरोपीय चैम्पियनशिप में तीन बार भिड़ चुकी हैं लेकिन महिला विश्व कप में यह उनकी पहली टक्कर होगी।डेनमार्क 2007 के बाद पहली बार महिला विश्व कप खेल रहा है और पहले मैच में उसने चीन को 1 . 0 से हराया।
पुर्तगाल ने वियतनाम को महिला विश्व कप से बाहर किया
टेल्मा एनकार्नाको के शानदार खेल की मदद से पुर्तगाल ने महिला विश्व कप फुटबॉल के मैच में बृहस्पतिवार को वियतनाम को 2 . 0 से हरा दिया ।इस हार के साथ ही वियतनाम के नॉकआउट के रास्ते बंद हो गए।
पुर्तगाल के पास अभी भी अगले चरण में पहुंचने का मौका है जिसे अमेरिका के खिलाफ जीत या ड्रॉ की जरूरत है। इसके साथ ही वियतनाम को नीदरलैंड पर जीत दर्ज करनी होगी।
पुर्तगाल के लिये टेल्मा ने एक गोल किया और दूसरे गोल में सूत्रधार की भूमिका निभाई। पुर्तगाल को अब आकलैंड में मौजूदा विश्व चैम्पियन अमेरिका से खेलना है जबकि वियतनाम का सामना नीदरलैंड से होगा।