बर्लिन। केन्या के ओलंपिक मैराथन चैंपियन इलियड किपचोगे ने रविवार को मैराथन का विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया। 33 वर्षीय किपचोगे ने बर्लिन मैराथन में 2 घंटे 1 मिनट और 39 सेकंड का समय लेकर नया रिकॉर्ड बनाया और वह उपलब्धि हासिल की, जो उनके पास नहीं थी।
आधुनिक युग के सबसे महान मैराथन धावक किपचोगे ने हमवतन डेनिस किमेतो के रिकॉर्ड में 1 मिनट 14 सेकंड का सुधार कर दिया। किमेतो ने अपना रिकॉर्ड इसी कोर्स पर 2014 में बनाया था।
5,000 मीटर के पूर्व विश्व चैंपियन और 2016 के रियो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले किपचोगे ने अपनी इस उपलब्धि के बाद कहा कि मेरे पास इस जीत को बताने के लिए शब्द नहीं हैं और मुझे खुशी है कि मैंने विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया है।