महिला लाइन जज को बॉल से मारने वाले नोवाक जोकोविच US Open से बाहर

Webdunia
सोमवार, 7 सितम्बर 2020 (18:34 IST)
न्यूयॉर्क। विश्व के नंबर एक खिलाड़ी और खिताब के प्रबल दावेदार सर्बिया के नोवाक जोकोविच स्पेन के पाब्लो कारेनो बुस्ता के खिलाफ चौथे दौर के मैच के दौरान रविवार को महिला लाइन जज को बॉल मारने के कारण वर्ष के आखिरी ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट से बाहर कर दिए गए।
 
17 ग्रैंड स्लेम खिताबों के विजेता जोकोविच के शानदार करियर में यह पहला मौका है, जब उन्हें किसी टूर्नामेंट से इस तरह बाहर होना पड़ा है। जोकोविच का चौथे दौर में मुकाबला 27वीं रैंकिंग के स्पेन के पाब्लो कारेनो बुस्ता से था, जहां वह पहले सेट में अपनी सर्विस गंवाकर बुस्ता से 5-6 से पिछड़ गए। सर्विस गंवाने के बाद जोकोविच ने झल्लाहट में रैकेट से बॉल को पीछे की तरफ जोर से मार दिया। बॉल सीधे जाकर महिला लाइन जज के गले पर लगी और वह दर्द से कराहते हुए अपनी जगह पर गिर पड़ी।
 
जोकोविच ने गिरने की आवाज सुनकर तुरंत पीछे मुड़ते हुए हाथ उठाकर सॉरी कहा लेकिन जो नुकसान होना था, वह हो चुका था। इस घटना से जोकोविच समेत सब सन्न हो चुके थे। टूर्नामेंट रेफरी सोरेन फ्रीमेल, चेयर अम्पायर ओरेली टॉरटे और ग्रैंड स्लेम सुपरवाइजर आंद्रियस एग्ली ने कोर्ट पर जोकोविच से बात की और इस दौरान बुस्ता अपनी कुर्सी पर बैठे हतप्रभ इस तमाम घटनाक्रम को देख रहे थे।
 
12 मिनट तक बातचीत के बाद फैसला हो गया और जोकोविच आचार संहिता उल्लंघन के कारण टूर्नामेंट से बाहर कर दिए गए। टूर्नामेंट अधिकारियों के फैसले के बाद जोकोविच निराशा में अपनी कुर्सी के पास पहुंचे, अपने रैकेट को बैग में डाला और थके हुए कदमों के साथ कोर्ट से बाहर चल दिए। उनका इस साल का 26 मैचों का अपराजेय अभियान दुर्भाग्यपूर्ण ढंग से थम गया। 
 
सर्बियाई खिलाड़ी ने मैच के बाद इंस्टाग्राम पर माफ़ी मांगी और कहा कि वह अपने इस व्यवहार का आकलन करने की कोशिश करेंगे कि ऐसा कैसे हो गया। ग्रैंड स्लैम के नियमानुसार अगर कोई खिलाड़ी किसी अधिकारी या दर्शक को चोटिल करता है तो नतीजतन उस पर जुर्माना लगाने के साथ ही उसे अयोग्य ठहरा दिया जाता है और मैच रैफरी ने जोकोविच को भी दोषी पाया। 
 
अमेरिकी टेनिस संघ ने कहा है कि इस कृत्य के कारण टूर्नामेंट में प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले तक पहुंचने पर जोकोविच को मिलने वाली दो लाख 50 हजार डॉलर की इनामी राशि काट ली जाएगी जो उन पर लगाया गया जुर्माना है। इसके साथ ही उनके टूर्नामेंट से मिलने वाले रैंकिंग अंक भी काट दिए जाएंगे।
 
तीन बार के यूएस ओपन चैंपियन जोकोविच ने इस कृत्य पर माफी मांगते हुए इंस्टाग्राम पर पोस्ट डाल कर कहा, इस पूरी घटना से मुझे काफी दु:ख पहुंचा है। मैंने टेनिस कोर्ट पर उस महिला के हालचाल जाना और टूर्नामेंट के अधिकारियों ने मुझे बताया कि महिला की हालत ठीक है। मुझसे अनजाने में जो कुछ हुआ, मैं उसके लिए माफी मांगता हूं।
 
जोकोविच ने कहा, यह गलत था लेकिन मैं जज की निजता के कारण उनकी पहचान उजागर नहीं करुंगा। मुझे अयोग्य ठहराए जाने के बाद मुझे इस पर काम करने की जरुरत है और इसे मैं एक सीख के रुप में लूंगा। मैं यूएस ओपन टूर्नामेंट और मेरे व्यवहार के कारण जो भी आहत हुआ है उन सभी लोगों से माफी मांगता हूं। मैं अपनी टीम, परिवार और प्रशंसकों का शुक्रिया करता हूं जो ऐसे वक्त में भी मेरे साथ हैं।
 
जोकोविच के लिए तीन महीने के अंदर यह दूसरा मौका है जब उन्हें सार्वजनिक तौर पर माफ़ी मांगनी पड़ी है। जोकोविच ने कोरोना के बीच चार चरण के एड्रियन टूर का आयोजन किया था जिसमें वह और कुछ अन्य खिलाड़ी कोरोना से संक्रमित हो गए थे, जिसके लिए जोकोविच को ही जिम्मेदार ठहराया गया था। एड्रियन टूर को दूसरे चरण के बाद रद्द करना पड़ा था और जोकोविच ने इसके लिए माफी मांगी थी। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

IND vs AUS : कपिल के बाद बुमराह बने विदेशी जमीन पर सबसे घातक भारतीय गेंदबाज

पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन गिरे सिर्फ 3 ऑस्ट्रेलियाई विकेट, अचानक बदली पिच

लगातार 3 T-20 शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने तिलक वर्मा

AUSvsIND पर्थ टेस्ट में भारतीय ओपनर्स ने रचा इतिहास, बनाया यह रिकॉर्ड

अगले 8 साल तक एशिया कप सिर्फ इस चैनल और OTT प्लेटफॉर्म पर देख पाएंगे दर्शक

अगला लेख
More