Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

Coronavirus का कहर, चेक गणराज्य ने चुनी पूरी नई टीम

हमें फॉलो करें Coronavirus का कहर, चेक गणराज्य ने चुनी पूरी नई टीम
, सोमवार, 7 सितम्बर 2020 (15:24 IST)
प्राग। कोरोनावायरस महामारी से प्रभावित चेक गणराज्य ने नेशन्स लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के अपने अगले मैच के लिए नई टीम का चयन किया है जिसमें शामिल 23 खिलाड़ियों में से केवल 2 को ही राष्ट्रीय टीम की तरफ से खेलने का अनुभव है।
चेक गणराज्य को लीग बी में स्कॉटलैंड की मेजबानी करनी है। उसने टीम शिविर में कोरोनावायरस के मामले पाए जाने के बावजूद पहले मैच में ब्रातिस्लावा को 3-1 से हराया था। चेक गणराज्य की टीम स्टाफ के 2 सदस्यों को कोविड-19 के लिए पॉजिटिव पाया गया था। इसके बाद राष्ट्रीय टीम के नियमित सदस्य और कोच जारोस्लाव सिलहैवी पृथकवास पर चले गए।

जो नई टीम चुनी गई है, उसके सभी 23 खिलाड़ी घरेलू लीग में खेल रहे थे। राष्ट्रीय टीम से 2016 में संन्यास लेने वाले 36 वर्षीय डिफेंडर रोमन हूबनिक को कप्तान बनाया गया है। चेक गणराज्य की अंडर-18 टीम के कोच डेविड होलोबेक को इस नई राष्ट्रीय टीम का कोच बनाया गया है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

US open 2020 : दुनिया के नंबर 1 टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच लाइन जज को गेंद मारने के कारण टूर्नामेंट से बाहर