CWG 2018 : गोल्ड कोस्ट को भावुक विदाई, बर्मिंघम में फिर मिलेंगे

Webdunia
रविवार, 15 अप्रैल 2018 (19:43 IST)
गोल्ड कोस्ट। संगीत और सुरों की स्वर लहरियों, खिलाड़ियों के भावनाओं के सैलाब, जगमगाती रौशनी और भविष्य की नई उम्मीदों के साथ 21वें गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों का रविवार को भव्य समापन हो गया। गोल्ड कोस्ट में खेलों के सफल आयोजन के बाद खिलाड़ी इंग्लैंड के बर्मिंघम में 2022 में फिर मिलने के वादे के साथ ऑस्ट्रेलिया से विदा हो गए।


समापन समारोह का समापन आसमान पर खूबसूरत रंग बिरंगी आतिशबाजी के साथ हुआ। ऑस्ट्रेलिया 80 स्वर्ण सहित 198 पदक जीतकर पहले, इंग्लैंड 45 स्वर्ण सहित 136 पदक जीतकर दूसरे और भारत ने 26 स्वर्ण, 20 रजत और 20 कांस्य सहित कुल 66 पदक जीतकर तालिका में तीसरे स्थान पर रहा।

राष्ट्रमंडल खेल महासंघ के अध्यक्ष लुइस मार्टिन ने आयोजकों, वॉलेंटियर्स, सरकार के विभिन्न स्तर के अधिकारियों, खिलाड़ियों और प्रायोजकों को इन खेलों को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया और फिर अगले मेजबान को ध्वज सौंप दिया। इंग्लैंड का शहर बर्मिंघम अगले खेलों का मेजबान है। डरबन को अगले खेलों की मेजबानी करनी थी लेकिन राष्ट्रमंडल खेल महासंघ की समय सीमा पूरी न कर पाने के कारण डरबन से ये खेल छीनकर बर्मिंघम को दे दिए गए।

मार्टिन ने बर्मिंघम के प्रतिनिधियों को ध्वज सौंपने से पहले कहा, 'गोल्ड कोस्ट को बधाई, क्वींसलैंड को बधाई और ऑस्ट्रेलिया को बधाई। आपने सही मायनों में लाजवाब खेलों का आयोजन किया। 11 दिन पहले मैंने एथलीटों से कहा था कि आप इस मौके का फायदा उठाओ, अपने लिए एक इतिहास बनाओ और अपने सपनों को पूरा करो। मैं आप सभी एथलीटों का धन्यवाद करता हूं।'

उन्होंने कहा, 'ये बेहद शानदार खेल रहे। आपने राष्ट्रमंडल इतिहास में एक नया अध्याय लिखा। राष्ट्रमंडल खेल परिवार की तरफ से गोल्ड कोस्ट, सभी एथलीटों और बाकी सभी लोगों का दिल से धन्यवाद।' खेलों के अंतिम दिन समापन समारोह से पहले आखिरी स्पर्धाएं आयोजित की गई।

न्यूजीलैंड की महिला टीम ने ओलम्पिक चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 17-12 से हराकर अपना पहला राष्ट्रमंडल खेल रग्बी सेवंस स्वर्ण पदक जीता। ऑस्ट्रेलिया ने स्क्वॉश में पुरुष युगल का स्वर्ण पदक जीता। इंग्लैंड ने नेटबॉल फाइनल में प्रबल दावेदार ऑस्ट्रेलिया को 52-51 से हराकर स्वर्ण जीता।

सिंगापुर के गाओ निंग ने पुरुष टेबल टेनिस का स्वर्ण अपने नाम किया। गाओ और उनकी टीम साथी यू मेंग्यू ने मिश्रित युगल का भी स्वर्ण जीता। मलेशिया के लीजेंड बैडमिंटन खिलाड़ी ली चोंग वेई ने दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी भारत के किदाम्बी श्रीकांत को 19-21 21-14 21-14 से हराकर स्वर्ण पदक जीता और इन खेलों को अलविदा कह दिया।

ली चोंग ने जीत के बाद कहा, 'ये मेरे आखिरी राष्ट्रमंडल खेल हैं। मैं जानता हूं कि मलेशिया के लिए यह कितना महत्वपूर्ण स्वर्ण पदक हैI मैंने यह पूरी मलेशियाई बैडमिंटन टीम के लिए जीता है।' भारत की साइना नेहवाल ने हमवतन पीवी सिंधू को 21-18, 23-21 से हराकर महिला एकल स्वर्ण पदक आठ साल बाद दोबारा जीत लिया। ऑस्ट्रेलिया ने बॉस्केटबाल में कनाडा को आसानी से 87-47 से हराकर स्वर्ण अपने नाम किया।

न्यूजीलैंड ने भारतीय जोड़ी को हराकर महिला स्क्वॉश का युगल स्वर्ण जीता। ऑस्ट्रेलिया के माइक शैली ने दो घंटे 16.46 मिनट का समय लेकर अपने पुरुष मैराथन खिताब का बचाव किया। नामीबिया की हेलालिया जोहानस ने दो घंटे 32.40 मिनट में महिला मैराथन जीती।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

IND vs BAN : जब कोई न चला, चला अश्विन का बल्ला, अपने होम ग्राउंड में लगाई रिकॉर्ड की झड़ी

144 रनों पर 6 विकेट गंवा चुका था भारत, शतकवीर अश्विन और जड़ेजा ने की 195 रनों की साझेदारी

INDvsBAN गत विजेता भारत कल इस खेल में भिड़ेगा बांग्लादेश से

श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी समरवीरा ऑस्ट्रेलिया में कोचिंग से 20 साल के लिए प्रतिबंधित

मीराबाई चानू का करियर खत्म नहीं हुआ है, कोच ने दिया बड़ा बयान

अगला लेख
More