लंदन। पुर्तगाल के स्टार खिलाड़ी और रियाल मैड्रिड के फारवर्ड क्रिस्टियानो रोनाल्डो अर्जेंटीना के लियोनल मैसी और ब्राजील के नेमार को पछाड़कर पांचवीं बार फीफा के वर्ष के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर बन गए।
सोमवार रात हुए फीफा के पुरस्कार समारोह में रोनाल्डो को वर्ष का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया। पुरस्कार समारोह में मैसी और नेमार भी मौजूद थे। रोनाल्डो की रियाल मैड्रिड की टीम ने पिछले सत्र में ला लीगा और चैम्पियंस लीग के खिताब जीते थे।
रोनाल्डो ने चैंपियंस लीग के फाइनल में जुवेंटस के खिलाफ मुकाबले में दो गोल किए थे और अपनी टीम रियाल मैड्रिड को विजेता बनाया था। मैड्रिड की टीम पिछले चार फाइनल्स में से तीन बार इस खिताब को अपने नाम कर चुकी है। रोनाल्डो के कोच जिदान को वर्ष का सर्वश्रेष्ठ कोच चुना गया।
हॉलैंड की लिएक मार्टेंस को वर्ष की सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी घोषित किया गया। मार्टेंस ने अगस्त में हुई यूरोपियन चैंपियनशिप के फाइनल में डेनमार्क के खिलाफ मुकाबले में गोल कर अपनी टीम की जीत में अहम योगदान दिया था।
सेरीना विग्मैन को वर्ष की सर्वश्रेष्ठ महिला कोच का पुरस्कार मिला। विश्व प्लेयर्स यूनियन की ओर से आयोजित मतदान प्रक्रिया में 71 देशों के लगभग 26622 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। (वार्ता)