Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

Cristiano Ronaldo को हुआ वायरल इंफेक्शन, चैंपियंस लीग एलीट टूर्नामेंट के पहले मुकाबले से हुए बाहर

हमें फॉलो करें Cristiano Ronaldo को हुआ वायरल इंफेक्शन, चैंपियंस लीग एलीट टूर्नामेंट के पहले मुकाबले से हुए बाहर

WD Sports Desk

, मंगलवार, 17 सितम्बर 2024 (11:30 IST)
Cristiano Ronaldo : फुटबॉल जगत के महानतम खिलाड़ियों में से एक क्रिस्टियानो रोनाल्डो वायरल होने के कारण अल-शॉर्टा (Al-Shorta) के खिलाफ होने वाले एएफसी चैंपियंस लीग एलीट टूर्नामेंट (AFC Champions League Elite) में अपने डेब्यू मैच के लिए अल-नासर टीम के साथ इराक नहीं गए।
 
रोनाल्डो की कप्तानी वाले सऊदी अरब क्लब अल-नासर (Al-Nassr) ने आधिकारिक बयान में कहा, "पुर्तगाल के फॉरवर्ड की तबीयत ठीक नहीं थी और वह वायरल से संक्रमित पाए गए थे"। उन्होंने कहा कि टीम के चिकित्सक ने पुष्टि की है कि रोनाल्डो को फिलहाल आराम करने की ज़रूरत है।
 
नेशंस लीग में पुर्तगाल के लिए खेलते हुए रोनाल्डो ने हाल ही में क्रोएशिया और स्कॉटलैंड के खिलाफ गोल कर अपने अंतरराष्ट्रीय गोल की संख्या रिकॉर्ड 132 तक पहुंचाई।

रोनाल्डो ने पांच यूईएफए चैंपियंस लीग (UEFA Champions Leagues) जीती हैं लेकिन अल-नासर के लिए अभी तक कोई बड़ी ट्रॉफी नहीं जीत सके हैं।
 
एलीट टूर्नामेंट में रोनाल्डो का पदार्पण अब 20 सितंबर को रियाद में कतर के क्लब अल-रायन (Qatari club Al-Rayyan) के खिलाफ हो सकता है।  (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

USA टीम को भारतीय मूल के कप्तान ने दिलाई वनडे विश्वकप क्वालिफायर में शानदार जीत