गोल्ड कोस्ट। गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों में भारत की स्वर्ण पदक उम्मीद बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधू ने बुधवार को इन खेलों के उद्घाटन समारोह में तिरंगा हाथों में थामे भारतीय दल का नेतृत्व किया। ओलंपिक और विश्व चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू की अगुवाई में जैसे ही भारतीय दल मार्च पास्ट में मंच के सामने से गुजरा तो तालियों की गड़गड़ाट तेज हो गईं।
सिंधू के साथ साथ भारत के कुछ पैरा एथलीट व्हीलचेयर्स पर बैठे दल में सबसे आगे चल रहे थे और दर्शकों का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे। भारत के पुरुषऔर महिला खिलाड़ी पहली बार एक साथ ट्राउजर्स और ब्लेजर्स की एक जैसी ड्रेस में थे।
इससे पहले तक भारतीय महिला खिलाड़ी ऐसे उद्घाटन समारोह में साड़ी और ब्लेजर में उतरती थीं, जबकि पुरुष खिलाड़ी ब्लेजर्स के साथ पगड़ी बांधे रहते थे। लेकिन इस बार भारतीय दल अलग नजर आया। भारत का 218 सदस्यीय एथलेटिक्स दल इन खेलों में हिस्सा ले रहा है। भारत ने पिछले ग्लास्गो राष्ट्रमंडल खेलों में 15 स्वर्ण सहित 64 पदक जीते थे।