CWG 2018 : भारतीय पुरुष हॉकी टीम कांस्य पदक के प्ले ऑफ में हारी

Webdunia
शनिवार, 14 अप्रैल 2018 (22:36 IST)
गोल्ड कोस्ट। भारतीय पुरुष हॉकी टीम को यहां कांस्य पदक के प्ले ऑफ में इंग्लैंड के खिलाफ 1-2 की शिकस्त के साथ राष्ट्रमंडल खेलों में निराशाजनक चौथे स्थान के साथ संतोष करना पड़ा। इंग्लैंड ने इसके साथ ही ग्रुप चरण में भारत के खिलाफ 3-4 की हार का बदला चुकता कर दिया।


इंग्लैंड की ओर से सैम वार्ड (सातवें और 43वें मिनट) ने दो गोल दागे जबकि भारत की ओर एकमात्र गोल वरुण कुमार ने 27वें मिनट में किया। भारत ने पिछले दो टूर्नामेंट में रजत पदक जीते और दोनों बार उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। भारतीय कप्तान मनप्रीतसिंह इस नतीजे से निराश हैं।

उन्होंने कहा कि हम यहां पदक जीतने के लिए आए थे, लेकिन हम यह हासिल नहीं कर पाए। इस टूर्नामेंट में हम काफी खराब खेले। हम काफी निराश हैं, हमने उम्मीद नहीं की थी कि इस दौरे पर यह नतीजा रहेगा। उन्होंने कहा कि हमें कई चीजों में सुधार करना होगा, जैसे प्रत्येक मौके का फायदा उठाना क्योंकि प्रत्येक मैच में हमें पहले दो मिनट में मौके मिले लेकिन हम हमेशा इसका फायदा उठाने में चूक गए।

भारत ने फाउल करके इंग्लैंड को पहला पेनल्टी कॉर्नर मिला। वार्ड के प्रयास को अमित रोहिदास ने रोक दिया लेकिन दूसरे प्रयास में वार्ड ने दाएं छोर पर गोल दागकर सातवें मिनट में इंग्लैंड को 1-0 से आगे कर दिया। भारतीय फॉरवर्ड्स को इंग्लैंड की मैन टू मैन मार्किंग से काफी परेशानी हुई। भारत के लिए मनदीप सिंह और ललित उपाध्याय ने इसके बाद अच्छा मौका बनाया। रोहिदास और वरुण ने इसके बाद अच्छे तालमेल से गोल दागकर भारत को 1-1 से बराबरी दिला दी।

भारत को 31वें मिनट में एक और मौका मिला लेकिन ललित के शॉट को मनदीप गोल की राह नहीं दिखा सके। इंग्लैंड के भारतीय डिफेंस की खामी से 39वें और 42वें मिनट में दो पेनल्टी कॉर्नर मिले। भारतीय गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने वार्ड की पहली ड्रैग फ्लिक को रोका लेकिन दूसरी पेनल्टी कॉर्नर को वार्ड ने गोल में डालकर इंग्लैंड को 2-1 से आगे कर दिया। भारत ने इसके बाद बराबरी हासिल करने की भरसक कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली। इंग्लैंड को 50वें और 54वें मिनट में दो और पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन टीम इनमें से किसी को भी गोल में नहीं बदल सकी। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मोहम्मद शमी पर होंगी नजरें

Perth Test : बल्लेबाजों के फ्लॉप शो के बाद बुमराह ने भारत को मैच में लौटाया

PR श्रीजेश के मार्गदर्शन में भारतीय टीम जूनियर एशिया कप के लिए ओमान रवाना

IND vs AUS : एक दिन में गिरे 17 विकेट, बुमराह के सामने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हुए ढेर

सहवाग के बेटे आर्यवीर कूच बिहार ट्रॉफी में तिहरे शतक से सिर्फ 3 रन से चुके

अगला लेख
More