Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

नेमार और एमबापे संभालेंगे चैंपियंस लीग में पीएसजी की चुनौती

हमें फॉलो करें नेमार और एमबापे संभालेंगे चैंपियंस लीग में पीएसजी की चुनौती
, बुधवार, 28 नवंबर 2018 (17:05 IST)
पेरिस। पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) के मुख्य कोच थॉमस तुचेल ने पुष्टि की है कि ब्राजीली स्टार नेमार और फ्रांसीसी काइलन एमबापे फिट हैं और चैंपियंस लीग में लीवरपुल के खिलाफ टीम की चुनौती संभालेंगे।


पार्क डी प्रिसेंस में मैच की पूर्व संध्या पर तुचेल ने कहा, हमें कोई समस्या नहीं है और नेमार तथा एमबापे मैच में चुनौती संभालेंगे। दोनों खिलाड़ी फिट हैं। दोनों ठीक हैं और उन्होंने मैच से पूर्व ट्रेनिंग में भी हिस्सा लिया। नेमार और एमबापे दोनों गत सप्ताह अपनी अपनी टीमों के लिए अंतरराष्ट्रीय मैचों में चोटिल हो गए थे।

मेडिकल जांच में पता चला था कि नेमार को बगल में खिंचाव है जबकि एमबापे को दायें कंधे में चोट लगी थी। दुनिया के सबसे महंगे फुटबॉलरों में शुमार नेमार और एमबापे शनिवार को ताउलाउस के खिलाफ पीएसजी की 1-0 की जीत में टीम से बाहर थे।

दोनों स्टार खिलाड़ियों के बावजूद पीएसजी ने अपनी रिकॉर्ड लगातार 14वीं जीत दर्ज की। पीएसजी अब चैंपियंस लीग में पांच अंकों के साथ ग्रुप सी में तीसरे नंबर पर हैं। वे नेपोली और लीवरपुल से एक अंक पीछे हैं और उसके लीग में दो मैच शेष हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पूर्व हॉकी कप्तान जफर इकबाल एएमयू का नाम बदलने की खबरों से नाराज