'भारत केसरी दंगल' में दो करोड़ रु. के इनाम दांव पर

Webdunia
मंगलवार, 20 मार्च 2018 (22:29 IST)
चंडीगढ़। हरियाणा सरकार पुरुषों एवं महिलाओं का तीसरा 'भारत केसरी दंगल' भिवानी के भीम स्टेडियम में 21 से 23 मार्च तक आयोजित करेगी, जिसमें लगभग दो करोड़ रुपए की इनामी राशि दांव पर होगी।


राज्य के खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग के प्रधान सचिव अशोक खेमका ने मंगलवार को यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता में 10 भार वर्ग में कुल आठ टीमों के 80 पहलवान अपने दमखम का प्रदर्शन करेंगे।

उन्होंने बताया कि देश के सबसे बड़े इनामी दंगल में विभिन्न प्रदेशों के पांच पुरूष तथा पांच महिला भार वर्ग के सीनियर पहलवान भाग लेगे। इनमें पुरुष वर्ग में 57, 65, 74, 86 तथा 97 किलोग्राम तथा महिला वर्ग में 50, 57, 62, 68 तथा 72 किलोग्राम के पहलवान शामिल होंगे।

खेमका के अनुसार प्रतियोगिता के प्रथम विजेताओं को कुल एक करोड़ रुपए, प्रथम रनर-अप पहलवानों को कुल 50 लाख रुपए, दूसरे रनर-अप पहलवानों को कुल 25 लाख रुपए तथा तीसरे रनर-अप पहलवानों को कुल 10 लाख रुपए की पुरस्कार राशि दी जाएगी। इसके अलावा, दंगल में विजेता प्रतिभागियों के प्रशिक्षकों को भी पुरस्कृत किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि राज्यपाल कप्तान सिंह सौलंकी 21 मार्च को भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के शहीदी दिवस पर 'भारत केसरी दंगल' का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर खेल एवं युवा मामले मंत्री अनिल विज भी उपस्थित रहेंगे। (वार्ता) 
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

चैंपियन्स ट्रॉफी के लिए Hybrid Model पर होगी कल अंतिम चर्चा, बात नहीं बनी तो यह होगा विकल्प

टीम इंडिया के यह सीनियर खिलाड़ी मिले ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री से (Video)

न्यूजीलैंड टेस्ट टीम में वापसी पर केन विलियमसन 7 रनों से चूके शतक

गुकेश ने तीसरी बाजी जीत कर लिरेन पर मानसिक बढ़त बनायी

30 लाख में भी नहीं बिकने पर दुखी थे उर्विल जबकि पिछले साल 27 नवंबर को ही मारा था शतक

अगला लेख
More