Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सभी महिला फुटबॉलरों के लिए प्रेरक है बाला देवी : प्रफुल्ल पटेल

Advertiesment
हमें फॉलो करें सभी महिला फुटबॉलरों के लिए प्रेरक है बाला देवी : प्रफुल्ल पटेल
, शनिवार, 16 मई 2020 (19:49 IST)
नई दिल्ली। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने देश की महिला फुटबॉलरों से बाला देवी से प्रेरणा लेने को कहा है जिन्होंने स्कॉटिश लीग क्लब रेंजर्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। मणिपुर की इस स्ट्राइकर का रेंजर्स के साथ पेशेवर करार है। विदेशी लीग खेलने वाली वह पहली भारतीय महिला फुटबॉलर है। 
 
हर आयुवर्ग की टीमों के साथ ऑनलाइन बातचीत में पटेल ने बाला देवी से कहा, ‘हमें आपकी उपलब्धियों पर गर्व है। आपने आने वाली पीढी को रास्ता दिखाया है और यह भी साबित कर दिया है कि महिला फुटबॉलर किसी से कम नहीं है।’ 
 
फिलहाल ग्लास्गो में मौजूद बाला देवी ने कहा कि राष्ट्रीय टीम के साथ खेलने से उनका आत्मविश्वास बढा है। उन्होंने कहा, ‘हम 2018-19 से लगातार खेल रहे हैं या शिविर में है। इससे मेरा आत्मविश्वास बढा है। हमने विदेश में भी काफी मैच खेले जिससे क्लब से करार हासिल करने में मदद मिली।’ (भाषा)
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

फाफ डु प्लेसिस के पास अब युवा बल्लेबाजों के लिए अधिक समय होगा : डुसेन