कुआलालंपुर। भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल जापान की अकाने यामागुची से सीधे गेम में हारकर आज यहां मलेशिया ओपन से बाहर हो गई।
पूर्व विश्व नंबर एक खिलाड़ी साइना को कुआलालंपुर के एक्जियाटा एरिना में दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी यामागुची ने 15-21, 13-21 से हरा दिया। पिछले सात मुकाबलों में साइना लगातार छठी बार जापानी खिलाड़ी से हारी हैं।
साइना ने 2014 में चाइना ओपन में पहली और आखिरी बार यामागुची को हराया था। यामागुची ने पहले गेम में शानदार शुरूआत करते हुए साइना पर 9-2 से बढ़त बना ली। हालांकि साइना ने अंकों की खाई पाटते हुए मुकाबला 10-11 पर ला दिया, जापानी खिलाड़ी ने फिर से 18-11 की बढ़त बना ली और आखिरकार गेम अपने नाम कर लिया।
दूसरे गेम में यामागुची ने एक बार फिर से 8-2 की बढ़त बना ली और आगे गेम जीतते हुए 7,00,000 डॉलर इनामी राशि वाले वर्ल्ड टूर सुपर 750 टूर्नामेंट के अगले दौर में प्रवेश किया। (भाषा)