Asian Surfing Championships 2024 : भारत ने रविवार को मालदीव में एशियाई सर्फिंग चैम्पियनशिप 2024 की टीम स्पर्धा मरुहाबा कप (Maruhaba Cup) में चीनी ताइपे और चीन को पछाड़कर रजत पदक जीता।
भारत ने शनिवार को एशियाई खेलों में सर्फिंग में अपना पहला कोटा हासिल करने के एक दिन बाद यह रजत पदक जीता।
भारत ने रजत पदक हासिल करने के लिए कई मजबूत दावेदारों को पछाड़ दिया। कमाली पी, अजीश अली, श्रीकांत डी और संजय सेल्वमनी की भारतीय टीम ने सेमीफाइनल की दूसरी हीट में कुल 32.16 स्कोर से पहला स्थान हासिल किया।
चीनी ताइपे 29.70 के टीम स्कोर से दूसरे स्थान पर रहा जबकि दक्षिण कोरिया उसी सेमीफाइनल में 27.74 के स्कोर से तीसरे स्थान पर रहा।
फाइनल में भारतीय टीम ने एशिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों के खिलाफ प्रतिस्पर्धा की और 24.13 के टीम स्कोर से दूसरे स्थान पर रही।
चीनी ताइपे (23.93) और चीन (22.10) क्रमशः तीसरे और चौथे स्थान पर रहे।
जापान ने 58.40 के स्कोर से स्वर्ण पदक जीता। (भाषा)