18वें एशियाई खेल में महिला बास्केटबॉल टीम की तीसरी हार

Webdunia
सोमवार, 20 अगस्त 2018 (17:56 IST)
जकार्ता। भारतीय महिला बास्केटबॉल टीम ने निराशाजनक प्रदर्शन दोहराते हुए 18वें एशियाई खेलों में सोमवार को लगातार अपनी तीसरी हार दर्ज की, जहां उसे संयुक्त कोरियाई टीम ने 105-54 से पीट दिया।
 
 
एशियाड में महिलाओं की बास्केटबॉल 5 गुना 5 स्पर्धा में भारतीय टीम को अब तक अपने तीनों मैचों में हार झेलनी पड़ी है। उसे इससे पहले चीनी ताइपे ने 61-84 और कजाखिस्तान ने 61-79 से हराया था। यह संयुक्त कोरिया की 3 मैचों में दूसरी जीत है।
 
कोरिया के खिलाफ भारतीय टीम शुरुआत से ही कमजोर साबित हुई और पहले क्वार्टर में उसे 12-22 से हार मिली। दूसरे क्वार्टर में उसने और खराब खेल दिखाया और वह 10-27 से हार गई जबकि बाकी 2 क्वार्टर में वह 17-25, 15-30 से मुकाबला गंवा बैठी। भारत के लिए मधु कुमारी  ने सर्वाधिक 14 अंक जुटाए जबकि जीना सकारिया ने लगातार दूसरे दिन अच्छा प्रदर्शन कर 11 अंक जोड़े।
 
ताइपे की टीम फिलहाल पूल में सभी 3 मैच जीतकर शीर्ष पर है जबकि संयुक्त कोरिया दूसरे और कजाखिस्तान तीसरे स्थान पर है। भारत पूल में चौथे और इंडोनेशिया 5वें पायदान पर है। पूल में जापान ने 3 मैचों 2 मैच जीते हैं जबकि चीन ने 2 मैच खेले हैं और दोनों में जीत दर्ज की है। (वार्ता)
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

गंभीर दौर की शुरूआत, क्या कोच का था विराट और रोहित के इस्तीफे में हाथ?

सिर झुकाए कोहली ने रेल्वे के सांगवान पर बोल्ड होने के बाद ही बना लिया होगा संन्यास का मन (Video)

Fab Four में सबसे आगे थे विराट, जानें कैसे 5 साल में चले गए सबसे पीछे

टेस्ट क्रिकेट से रोहित शर्मा और विराट कोहली का संन्यास: भारतीय टीम पर कितना असर पड़ेगा?

टेस्ट टीम में रोहित शर्मा विराट कोहली की जगह भर सकते हैं यह 5 युवा चेहरे

अगला लेख