एशियाई खेल : भारतीय महिला रिकर्व तीरंदाजी टीम का निराशाजनक प्रदर्शन, चीनी ताइपे से मिली एकतरफा हार

Webdunia
शनिवार, 25 अगस्त 2018 (16:07 IST)
जकार्ता। भारतीय महिला रिकर्व टीम एशियाई खेलों की तीरंदाजी स्पर्धा में शनिवार को अपने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में चीनी ताइपे से लगभग एकतरफा अंदाज़ में 2-6 से हारकर बाहर हो गई। स्टार तीरंदाज़ दीपिका कुमारी, अंकिता भकत और प्रोमिला दाइमारी की भारतीय टीम को ताइपे के खिलाफ एकतरफा अंदाज़ में शिकस्त मिली और वह केवल तीसरे सेट पर दो अंक जुटा सकी, जबकि पहले, दूसरे और चौथे सेट पर उसे कोई अंक नहीं मिला।


दूसरी ओर विश्व की तीसरे नंबर की तान या तिंग, आठवीं रैंकिंग की लेई चिएन यिंग और 22वीं रैंक पेंग चिय माओ की मजबूत चीनी ताइपे की टीम ने कुल 24 तीरों में नौ पर परफेक्ट 10 का स्कोर किया। वहीं विश्व में सातवीं रैंकिंग की दीपिका, 12वीं रैंक की प्रोमिला और 45वीं रैंक की अंकिता की भारतीय टीम ने केवल छह परफेक्ट 10 के स्कोर किए।

फाइनल सेट में भारतीय टीम ने छह और सात के खराब स्कोर किए। दीपिका ने अपने आखिरी तीर पर सात का स्कोर किया और चौथा एवं आखिरी सेट भारतीय टीम 57-47 से हार गई। भारत और चीनी ताइपे की टीमों का चार सेटों में स्कोर 56-55, 56-51, 52-55, 57-47 का रहा।

इससे पहले महिला रिकर्व टीम ने मंगोलिया को 5-3 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी। पुरुष रिकर्व टीम ने अपने राउंड-16 में वियतनाम को 5-3 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। भारतीय टीम अब सेमीफाइनल में जगह पक्की करने के लिए कोरिया से भिड़ेगी। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

गंभीर दौर की शुरूआत, क्या कोच का था विराट और रोहित के इस्तीफे में हाथ?

सिर झुकाए कोहली ने रेल्वे के सांगवान पर बोल्ड होने के बाद ही बना लिया होगा संन्यास का मन (Video)

Fab Four में सबसे आगे थे विराट, जानें कैसे 5 साल में चले गए सबसे पीछे

टेस्ट क्रिकेट से रोहित शर्मा और विराट कोहली का संन्यास: भारतीय टीम पर कितना असर पड़ेगा?

टेस्ट टीम में रोहित शर्मा विराट कोहली की जगह भर सकते हैं यह 5 युवा चेहरे

अगला लेख