नई दिल्ली। देश के शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी बी साई प्रणीत और किदांबी श्रीकांत फिलीपींस के मनीला में 11-16 फरवरी तक होने वाली बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप में भारतीय चुनौती का नेतृत्व करेंगे जबकि महिला वर्ग में उभरती खिलाड़ियों को यह मौका दिया गया है।
भारतीय पुरुष टीम ने 2016 में हैदराबाद में कांस्य पदक जीता था। भारतीय चुनौती का नेतृत्व विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता बी साई प्रणीत और विश्व के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत करेंगे जबकि टीम में एचएस प्रणय, युवा खिलाड़ी शुभंकर डे और लक्ष्य सेन शामिल हैं। लक्ष्य ने 2019 में शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल पांच खिताब जीते थे।
ओलंपिक क्वालिफिकेशन के मद्देनजर यह चैंपियनशिप भारत के शीर्ष पुरुष खिलाड़ियों के लिए महत्वपूर्ण हैं जिससे उन्हें ओलंपिक क्वालिफिकेशन के लिए जरुरी अंक जुटाने का मौका मिलेगा।
युगल वर्ग में ध्रुव कपिला और एमआर अर्जुन को अपनी प्रतिभा दिखाने का सुनहरा अवसर मिलेगा। टीम में सात्विकसैराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी के रूप में अनुभवी जोड़ी भी शामिल है।