नई दिल्ली। एयरटेल दिल्ली हाफ मैराथन ने 2017 में अपने 10वें संस्करण में चैरिटी के जरिए रिकॉर्ड 8.10 करोड़ रुपए जुटाए हैं। आयोजकों ने मंगलवार रात यहां एक कार्यक्रम में यह जानकारी दी। एयरटेल दिल्ली हाफमैराथन ने अपनी शुरुआत होने के बाद से चैरिटी के जरिए अब तक कुल 47.56 करोड़ रुपए जुटाए हैं।
आयोजकों ने बताया कि एयरटेल दिल्ली हाफ मैराथन 2017 ने अपने सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ते हुए चैरिटी के लिए 8.10 करोड़ रुपए जुटाए हैं। प्रोकैम इंटरनेशनल ने भारत केयर्स फाउंडेशन के साथ मिलकर वर्ष 2016 के मुकाबले 23 प्रतिशत अधिक राशि चैरिटी के जरिए जुटाई।
इस राशि में से 46 फीसदी शिक्षा के लिए और 17 फीसदी बच्चों के लिए जुटाए गए हैं। 62 कंपनियों ने 90 टीमें उतारीं, जिन्होंने 2.93 करोड़ रुपए जुटाए। लोटस पटेल फाउंडेशन सबसे अधिक 2.01 करोड़ जुटाने वाला सीएसओ रहा।
इंडिया केयर्स फाउंडेशन के चेयरपर्सन और संस्थापक मरे कुलशॉ ने कहा, हम सामाजिक क्षेत्र को प्रोत्साहन और समर्थन के लिए दिल्ली एवं एनसीआर और दुनिया के विभिन्न हिस्सों के लोगों को धन्यवाद देते हैं। (वार्ता)