शरत कमल की हार से विश्व टेबल टेनिस स्टार सीरीज में भारतीय चुनौती समाप्त

शरत कमल
Webdunia
बुधवार, 10 मार्च 2021 (23:56 IST)
दोहा:अनुभवी शरत कमल विश्व टेबल टेनिस स्टार सीरीज के पुरुष एकल के प्री क्वार्टर फाइनल में विश्व के 12वें नंबर के दिमित्री ओवटाचारोव से हार गये जिससे इस टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती भी समाप्त हो गयी। विश्व में 32वें रैंकिंग के शरत जर्मनी के 9-11 8-11 6-11 से हार गये।
 
शरत ने पहले गेम में अच्छी चुनौती पेश की लेकिन वह शानदार फार्म में चल रहे दिमित्री से पार नहीं पा सके। दूसरे गेम में भी उन्होंने अपनी तरफ से चुनौती पेश की लेकिन जीत दर्ज नहीं कर पाये। जर्मन खिलाड़ी को तीसरे प्रयास में अतिरिक्त प्रयास नहीं करने पड़े।जी साथियान और मनिका बत्रा इससे पहले दूसरे दौर में हार गये थे।

विश्व के 16 वें नंबर के खिलाडी को हराकर शरत पहुंचे थे अंतिम 16 में
 
इससे पहले भारत के शीर्ष खिलाड़ी अचंत शरत कमल विश्व के 16वें नंबर के खिलाड़ी जर्मनी के पैट्रिक फ़्रांजिसका को मंगलवार को हराकर डब्लूटीटी स्टार कन्टेंडर टेबल टेनिस चैंपियनशिप के प्री क्वार्टरफाइनल में पहुंचे थे जबकि जी सत्यन और मणिका बत्रा को दूसरे दौर में हार का सामना करना पड़ा।
 
विश्व के 32वें नंबर के खिलाड़ी शरत ने पहले राउंड में पुएर्तो रिको के ब्रायन एफानाडोर को पराजित किया था और दूसरे दौर में उन्होंने जर्मनी के पैट्रिक फ़्रांजिसका 12-10, 3-11, 11-7, 7-11, 11-9 से हराकर प्री क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई थी। 
 
विश्व के 37वें नंबर के खिलाड़ी सत्यन को दूसरे दौर में पांचवें नंबर के खिलाड़ी जापान के तोमोकाजु हरिमोतो से 4-11, 5-11, 8-11 से हार का सामना करना पड़ा था जबकि मणिका बत्रा तीसरे नंबर की खिलाड़ी जापान की मिमा ईटो से 7-11, 6-11, 7-11 से हार गयीं इससे पहले क्वालीफाइंग राउंड में एंथनी अमलराज, हरमीत देसाई, सुतीर्था मुखर्जी और आइहिका मुखर्जी को हार का सामना करना पड़ा था।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

गंभीर दौर की शुरूआत, क्या कोच का था विराट और रोहित के इस्तीफे में हाथ?

सिर झुकाए कोहली ने रेल्वे के सांगवान पर बोल्ड होने के बाद ही बना लिया होगा संन्यास का मन (Video)

Fab Four में सबसे आगे थे विराट, जानें कैसे 5 साल में चले गए सबसे पीछे

टेस्ट क्रिकेट से रोहित शर्मा और विराट कोहली का संन्यास: भारतीय टीम पर कितना असर पड़ेगा?

टेस्ट टीम में रोहित शर्मा विराट कोहली की जगह भर सकते हैं यह 5 युवा चेहरे

अगला लेख