नीरज-अभिनव बिंद्रा एक साथ, निशानेबाज ने दिया भाला फेंक खिलाड़ी को गिफ्ट

Webdunia
बुधवार, 22 सितम्बर 2021 (21:16 IST)
टोक्यो ओलंपिक में भारत को गोल्ड मेडल दिलाने वाले देश के पहले एथलीट नीरज चोपड़ा ने अभिनव ब्रिंदा से मुलाकात की। अभिनव ब्रिंदा ने साल 2008 में बीजिंग में हुए ओलिंपिक खेलों में  देश के लिए व्‍यक्तिगत इवेंट में पहला गोल्ड मेडल हासिल किया था। दोनों गोल्ड मेडलिस्ट के बीच शानदार मुलाकात हुई। नीरज ने जब गोल्ड मेडल जीता था जब अभिनव ने ट्वीट कर उन्हें बधाई दी थी।  पहली बार दो गोल्ड मेडलिस्ट एक साथ दिखाई दिए। इस दौरान अभिनव ने नीरज को एक गोल्डन रिट्रीवर पप गिफ्ट में दिया और उसका नाम टोक्यो रखा।गोल्ड जीतने के बाद नीरज ने क्या कहा था।(फोटो सौजन्य- ट्विटर)

नीरज ने कहा था मिलती है अभिनव बिंद्रा से प्रेरणा
 
हाल ही में टोक्यो खेलों के स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने कहा था कि ओलंपिक में व्यक्तिगत स्पर्धा में शीर्ष पदक जीतने के लिये देश के एथलीट अभिनव बिंद्रा से प्रेरणा लेते हैं।
 
चोपड़ा ने कहा, ‘‘हमेशा यह शानदार लगता कि वह भारत के लिये व्यक्तिगत खेलों में एकमात्र स्वर्ण पदकधारी थे। हर कोई उनसे प्रेरित होता। इसलिये आज उनके साथ (इस क्लब) में जुड़ना मेरे लिये सपना सच होने जैसा है। हम सोचते थे कि अभिनव बिंद्रा इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल कर चुके हैं। ’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘उनके साथ इस उपलब्धि के लिये जुड़ना बहुत शानदार अहसास है। उन्होंने ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता और हमें प्रेरित किया। इसलिये उनका बहुत बड़ा योगदान है। ’’
 
बिंद्रा ने ओलंपिक में एथलेटिक्स में देश को पहला स्वर्ण पदक दिलाने के लिये बधाई दी थी।उन्होंने लिखा, ‘‘प्रिय नीरज चोपड़ा, इन शब्दों के लिये शुक्रिया लेकिन आपकी जीत सिर्फ आपकी कड़ी मेहनत और दृढ़संकल्प का नतीजा है। यह क्षण आपका है, इसका लुत्फ उठाईये। ’

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या

अगला लेख
More