10 साल की मेहनत का फल मिला जर्मनी को : कोच

Webdunia
सोमवार, 14 जुलाई 2014 (22:50 IST)
रियो डि जेनेरियो। विश्व कप के खिताबी मुकाबले में रविवार को जर्मनी को मिली जीत केवल 50 दिन की अच्छी तैयारी का परिणाम नहीं है बल्कि लम्बे समय से सावधानी से तैयार की गई योजना का परिणाम है।

FC


जर्मनी के कोच जोआकिम लोउ ने टीम की खिताबी जीत के बाद इसका खुलासा किया। लोउ ने 2006 के विश्व कप में जर्मनी के तीसरे स्थान पर रहने के बाद जुर्गेन क्लिंसमान से यह जिम्मेदारी संभाली थी।

हालांकि लोउ ने कहा कि चौथी बार विश्व कप पर कब्जा जमाने में समय लगा। 54 वर्षीय कोच ने कहा यह तैयारी लगभग 10 साल पहले शुरू हो गई थी और इसे तब से लगातार लागू रखा गया है। इस तैयारी से हमें टीम में निरन्तर सुधार करने में सहायता मिली और आज यही तैयारी टीम की सबसे बड़ी ताकत बन गई है।

जर्मनी पिछले दो विश्व कप और यूरोपीय चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंचा था। साल 2000 और 2004 में यह टीम यूरो कप के शुरुआती दौर से आगे नहीं बढ़ नहीं सकी थी। लोउ ने कहा हमें सिर्फ एक कदम और आगे बढ़ना था और हमने आज यह कर दिखाया।

देश की फुटबॉल टीम को मजबूत करने की तैयारी के लिए वहां खेल युवा केंद्रों की स्थापना की गई। इन केंद्रों से कई खिलाड़ी टीम में पहुंचे हैं। अर्जेन्टीना के खिलाफ फाइनल मैच के अतिरिक्त समय में गोल करने वाले 22 वर्षीय खिलाड़ी मारियो गोएट्जे भी ऐसे ही एक केंद्र से प्रशिक्षित खिलाड़ी हैं।

कोच ने बताया कई बार हम निराश हो जाते थे लेकिन आज इसे पीछे छोड़ हमारी टीम विजेता बन गई है। यह विशेष क्षण हमारी 10 वर्ष की तैयारी का परिणाम है। उन्होंने कहा, इस लम्बे समय तक जर्मनी के खिलाडियों ने कड़ा अभ्यास किया, इसलिए नहीं की ऐसा करने के लिए उनके कोच ने कहा था बल्कि इसलिए क्योंकि कड़ा परिश्रम और अंत तक हार न मानने का गुण जर्मनी की जातीय विशेषता है।

लोउ ने कहा, 2000 और 2004 में जर्मन फुटबॉल का स्तर काफी नीचा था लेकिन हमने प्रशिक्षण में सुधार करते हुए टीम को तकनीकी स्तर पर बेहतर बनाया। जर्मन टीम का प्रशिक्षण काफी नहीं था तथा हमें अपने कौशल में और सुधार करना था। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

मिचेल स्टार्क का रिकॉर्ड तोड़ ऋषभ पंत बन सकते हैं IPL के सबसे महंगे खिलाड़ी

भारतीय सलामी साझेदारी 100 पार, 20 साल बाद ऑस्ट्रेलिया में यह कारनामा

निशानेबाजी में जो प्रतिभा है, वह अन्य खेलों में नहीं है: अभिनव बिंद्रा

IPL 2025 Mega Auction में इन 10 खिलाड़ियों पर होगी नजरें

PM नरेंद्र मोदी वेस्टइंडीज टीम के दो बार के विश्वकप विजेता टीम के कप्तान से मिले

More