उज्जैन में क्षिप्रा के तट पर साधु-संतों और श्रद्धालुओं की मौजूदगी में महापर्व सिंहस्थ 2016 का आगाज 22 अप्रैल से हो चुका है जो 21 मई तक जारी रहेगा। इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन आकर्षण का केंद्र रहेगा। प्रस्तुत हैं आज के प्रमुख कार्यक्रम :
भजन संध्या अनूप जलोटा, मुंबई
सैरा लोकनृत्य राजेन्द्र चौबे, सागर
गायन पं दीनानाथ मिश्र, कोलकाता
लाइट एंड साउंड शो राजेन्द्र चावड़ा, रंग उत्सव, उज्जैन
बघेली गायन रमा दुबे, भोपाल
कलेरियोनेट कपूर नागर, होशंगाबाद
वादन-बांसुरी स्मिता शेण्डे रेड्डी, उज्जैन
भक्ति संगीत मुस्कान चौरसिया, बालाघाट
स्थान : भरतमुनि मंच, प्लॉट नंबर 469/470 गायत्री मंदिर के पास, मंगलनाथ क्षेत्र
समय : शाम 7 बजकर 30 मिनट से आरंभ