हिन्दू धर्म में दान करने का अत्यधिक महत्व है। हमारे धर्मग्रंथों के अनुसार कई प्रकार के दान और उनका महत्व बताया गया है। नीचे बताए गए दान को महादान की संज्ञा दी गई है। जानिए यह कौन-कौन से दान हैं।
फल दान
ताम्बूल दान
वेणी दान
भूमि दान
तुला पुरुष दान
किंचित दान
सर्वस्व दान
ब्रह्माण्ड दान
हिरण्यगर्भ दान
कल्पपादप या कल्पवृक्ष दान
गोसहस्र दान
कामधेनु दान
हिरण्याश्व दान
हिरण्याश्वरथ दान
हेमहस्तिरथ दान
पंचलागलक दान
धरादान या हेमधरा दान
विश्वचक्र दान
महाकल्पलता दान
सप्तसागरक दान
रत्नधेनु दान
महाभूतघट दान
विविध दान
कन्या दान
शय्यादान
तिल दान