Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

Sikkim assembly elections results : सिक्किम में रुझानों में SKM को भारी बहुमत, CM तमांग भी आगे

हमें फॉलो करें Prem Singh Tamang

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, रविवार, 2 जून 2024 (09:54 IST)
Sikkim assembly election results : सिक्किम विधानसभा चुनाव के तहत 32 विधानसभा क्षेत्रों के लिए रविवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना शुरू हो गई और शुरुआती रुझान के अनुसार सत्तारूढ़ सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (SKM) 31 सीटों पर आगे हैं। SDF मात्र 1 सीट पर आगे चल रही  है। ALSO READ: क्या वाकई 400 पार होगा NDA, Exit Poll का अनुमान आया सामने
 
अधिकारियों ने बताया कि सिक्किम में 32 विधानसभा सीट के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह छह बजे मतगणना शुरू हो गई। राज्य के सभी छह जिलों में 1-1 स्‍थान पर मतगणना चल रही है।
 
शुरुआती रुझान के अनुसार, मुख्यमंत्री और एसकेएम (सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट) उम्मीदवार प्रेम सिंह तमांग रेनॉक विधानसभा क्षेत्र में अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एवं एसडीएफ उम्मीदवार सोम नाथ पौडयाल से आगे चल रहे हैं। ALSO READ: Arunachal Pradesh assembly election results 2024 : अरुणाचल में रुझानों में भाजपा की सरकार
 
शुरुआती रुझान के अनुसार, रेनॉक विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री और एसकेएम उम्मीदवार प्रेम सिंह तमांग अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एवं एसडीएफ उम्मीदवार सोमनाथ पौडयाल से आगे हैं। सोरेंग चाकुंग विधानसभा क्षेत्र में तमांग अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एवं एसडीएफ उम्मीदवार ए डी सुब्बा से चल रहे हैं।
 
पूर्व मुख्यमंत्री और एसडीएफ सुप्रीमो पवन कुमार चामलिंग नामचेयबुंग सीट पर एसकेएम उम्मीदवार राजू बसनेत से पीछे चल रहे हैं। चामलिंग पोकलोक-कामरंग विधानसभा क्षेत्र में भी एसकेएम के भोजराज राय से पीछे हैं।
 
भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान और एसडीएफ उम्मीदवार बाईचुंग भूटिया, बरफंग विधानसभा सीट पर एसकेएम उम्मीदवार एवं अपने प्रतिद्वंद्वी रिक्सल दोरजी भूटिया से पीछे हैं।
 
भाजपा की सिक्किम इकाई के अध्यक्ष दिली राम थापा ‘अपर बुरटुक’ विधानसभा क्षेत्र में एसकेएम उम्मीदवार काला राय से पीछे चल रहे हैं।  ALSO READ: Exit Poll : कांग्रेस का दावा, INDIA Alliance को मिलेंगी 295 सीटें
 
कुल 32 विधानसभा क्षेत्रों और एक लोकसभा सीट के लिए 19 अप्रैल को हुए मतदान के दौरान 4.64 लाख मतदाताओं में से लगभग 80 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था। एकमात्र लोकसभा सीट के लिए डाले गए मतों की गणना देश के बाकी हिस्सों के साथ चार जून को की जाएगी।
 
एसकेएम और एसडीएफ ने सभी 32 विधानसभा सीट पर उम्मीदवार खड़े किए, उसके बाद भाजपा (31), सीएपी-सिक्किम (30) और कांग्रेस (12) का स्थान रहा।
Edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

assembly election results 2024 live : रुझानों में अरुणाचल प्रदेश में भाजपा, सिक्किम में SKM को बहुमत