Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

शिव का श्रावण मास हो रहा है आरम्भ, जानिए पहले दिन कैसे करें पूजन

हमें फॉलो करें शिव का श्रावण मास हो रहा है आरम्भ, जानिए पहले दिन कैसे करें पूजन

अनिरुद्ध जोशी

इस बार श्रावण माह का प्रारंभ अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार 25 जुलाई 2021 रविवार हो होगा और 26 जुलाई को सावन का पहला सोमवार रहेगा। 22 अगस्त रविवार रक्षा बंधन के दिन श्रावण मास समाप्त हो जाएगा और भाद्रपद माह की शुरुआत हो जाएगी। आओ जानते हैं पहले दिन कैसे करें पूजन।
 
 
1. श्रावण मास का पहला दिन 25 जुलाई 2021 रविवार हो है। पहले दिन रविवार को आप सामान्य पूजा करें। 
 
2. प्रात: काल उठकर प्रातःकाल स्नानादि से निवृत्त होकर भगवान शिव और माता पार्वती की मूर्ति स्थापित कर उनका जलाभिषेक करें।
 
3. फिर शिवलिंग पर दूध, फूल, धतूरा आदि चढ़ाएं। मंत्रोच्चार सहित शिव को सुपारी, पंच अमृत, नारियल एवं बेल की पत्तियां चढ़ाएं। माता पार्वती जी को सोलह श्रृंगार की चीजें चढ़ाएं। इसके बाद उनके समक्ष धूप, तिल के तेल का दीप और अगरबत्ती जलाएं।
 
4. इसके बाद ॐ नमः शिवाय मंत्र का जाप करें। पूजा के अंत में शिव चालीसा और शिव आरती का पाठ करें। अंत में प्रसाद का वितरण करें। 
 
5. दिन में दो बार (सुबह और सायं) भगवान शिव की प्रार्थना करें। संध्यापूजा में सोमवार व्रत का संकल्प भी लें।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

प्रभावशाली है शिव चालीसा, श्रावण में 40 बार पढ़ने से पूर्ण होगी हर कामना, पढ़ें आसान विधि एवं फायदे