Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सावन महीने का दूसरा सोमवार क्यों है खास, जानिए

Advertiesment
हमें फॉलो करें सावन महीने का दूसरा सोमवार क्यों है खास, जानिए

अनिरुद्ध जोशी

, सोमवार, 13 जुलाई 2020 (06:38 IST)
सावन महीने में सोमवार दिन का काफी महत्व है। अधिकतर लोग इसी दिन उपवास रखकर शिव मंदिर जाकर शिवजी की आराधना करते हैं। सावन महीने का पहला सोमवार 06 जुलाई 2020 को था और अब सावन महीने का दूसरा सोमवार 13 जुलाई को है। आओ जानते हैं इस सोमवार क्या करना चाहिए।
 
 
खासियत : दूसरा सोमवार पंचक और रेवती नक्षत्र में अष्टमी तिथि को रहेगा। सोमवार के देवता चंद्र, रेवती नक्षत्र के देवता पूषा और अष्टमी तिथि के देवता भगवान रुद्र हैं। रुद्र भी भगवान शिव का ही एक रूप है। अत: इस तिथि में वृषभ से सुशोभित भगवान सदाशिव का पूजन करने से सारे कष्‍ट और रोग दूर होते हैं। पिछले सोमवार की तिथि के देवता अग्नि और नक्षत्र उत्तराषाड़ के देव विश्वेदेव थे। रेवती नक्षत्र के देवता पूषन देव का पूजन करने से वे सभी तरह की शत्रु, घटना, दुर्घटना और बीमारियों से लोगों को बचाते हैं। वह देने वाले देवता भी हैं जो हमारे जीवन में धन, स्वास्थ और समृद्धि देते हैं।
 
कब-कब पड़ रहे हैं सावन के सोमवार
- सावन का पहला सोमवार 06 जुलाई 2020 जो बीत चुका है.
- सावन का दूसरा सोमवार 13 जुलाई 2020
- सावन का तीसरा सोमवार 20 जुलाई 2020
- सावन का चौथा सोमवार 27 जुलाई 2020
- सावन का पांचवा सोमवार 03 अगस्त 2020
 
महामृत्युंजय मंत्र
ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्।
उर्वारुकमिव बन्धनान मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्॥

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

यह है पवित्र कथा महाकालेश्वर की, जानिए कबसे भगवान महाकाल उज्जैन में विराजित हैं