सावन में रोजाना पूजा के लिए घर पर मिट्टी से शिवलिंग कैसे बनाएं? जानिए आसान विधि

WD Feature Desk
शुक्रवार, 18 जुलाई 2025 (15:51 IST)
Shivling kaise banaen: सावन का महीना भगवान शिव की भक्ति के लिए सबसे पवित्र और शुभ समय माना जाता है। पूरे महीने भक्तगण व्रत, अभिषेक और पूजा के माध्यम से भोलेनाथ को प्रसन्न करने का प्रयास करते हैं। इस दौरान विशेष रूप से शिवलिंग की पूजा का अत्यधिक महत्व होता है, क्योंकि भगवान शिव लिंग स्वरूप में ही पूजित होते हैं।
 
हर किसी के पास मंदिर जाकर रोजाना पूजा करना संभव नहीं होता। ऐसे में घर पर शिवलिंग स्थापित करके प्रतिदिन जलाभिषेक, दुग्धाभिषेक, बिल्वपत्र अर्पण आदि करने से शिव कृपा बनी रहती है। बाजार से शिवलिंग खरीदना एक विकल्प जरूर हो सकता है, लेकिन मिट्टी से अपने हाथों से बनाया गया शिवलिंग ज्यादा सात्विक और पुण्यदायक माना जाता है, खासकर सावन जैसे पवित्र महीने में। इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा भी आती है।
 
मिट्टी से शिवलिंग बनाने के लिए आवश्यक सामग्री
घर पर शिवलिंग बनाना बहुत ही सरल प्रक्रिया है, और इसके लिए आपको ज्यादा चीजों की जरूरत नहीं होती। नीचे दी गई सूची में आपको हर आवश्यक वस्तु मिलेगी:
 
कैसे बनाएं मिट्टी का शिवलिंग, पार्थिव शिवलिंग बनाने की आसान विधि 
चरण 1: मिट्टी को शुद्ध करें
सबसे पहले जो मिट्टी आप ले रहे हैं, उसे किसी साफ बर्तन में रखें और उसमें कुछ बूंदें गंगाजल की मिला दें। इससे मिट्टी पवित्र हो जाती है और उसमें से सभी नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाती है। आप चाहें तो इसमें थोड़ा-सा गोमूत्र या तुलसी का जल भी मिला सकते हैं।
 
चरण 2: मिट्टी को गूंथें और शिवलिंग का आकार दें
अब इस मिट्टी को अच्छे से गूंथ लीजिए ताकि वह चिकनी और मुलायम हो जाए। इसके बाद दोनों हाथों से एक अंडाकार बेलन जैसा आकार तैयार करें, जो ऊपर से हल्का गोल और नीचे से चौड़ा हो। यह आकार शिवलिंग का मूल स्वरूप माना जाता है।
 
शिवलिंग का आकार बड़ा नहीं होना चाहिए, आमतौर पर 4 से 6 इंच की ऊंचाई पर्याप्त होती है। ध्यान रखें कि इसे बनाते समय मन शांत और श्रद्धाभाव से भरा हो।
 
चरण 3: शिवलिंग को थाली में स्थापित करें
बने हुए शिवलिंग को एक पीतल या तांबे की थाली में रखें। थाली के नीचे आप बेलपत्र या तुलसी के पत्ते भी बिछा सकते हैं। फिर थोड़ा सा जल छिड़क कर उसकी शुद्धि करें। अब यह शिवलिंग पूजा के लिए तैयार है।
 
घर पर रोजाना पूजा कैसे करें?
मिट्टी से बनाए गए शिवलिंग की रोजाना पूजा करने से आपको विशेष पुण्य प्राप्त होता है। नीचे बताया गया है कि कैसे आप इसे नियमित रूप से पूज सकते हैं:
कुछ जरूरी सावधानियां
मिट्टी से बना शिवलिंग घर में स्थायी रूप से न रखें। इसका प्रयोग केवल सावन या विशेष तिथि पर ही करें, और पूजा समाप्ति के बाद बहते जल या पेड़ की जड़ में विसर्जित करें। पूजा के समय अशुद्ध या अपवित्र वस्त्र न पहनें। महिलाओं को मासिक धर्म के समय शिवलिंग को स्पर्श नहीं करना चाहिए। जिस स्थान पर शिवलिंग रखा हो, वहां शुद्धता और पवित्रता बनाए रखें।
 

अस्वीकरण (Disclaimer) : सेहत, ब्यूटी केयर, आयुर्वेद, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार जनरुचि को ध्यान में रखते हुए सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इससे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। 
ALSO READ: सावन माह में पड़ेंगे 2 प्रदोष व्रत, जानें शुभ मुहूर्त और पूजन का समय

सम्बंधित जानकारी

हरतालिका तीज के दिन शिव पार्वती पूजा के लिए अष्ट प्रहर मुहूर्त का समय

ऋषि पंचमी कब है, क्या करते हैं इस दिन, पूजा का शुभ मुहूर्त और मंत्र

इस बार गणेश चतुर्थी बुधवार को, कई शुभ योग में स्थापित होंगे गणपति, जानें विसर्जन का मुहूर्त

कब से होंगे गणेश उत्सव प्रारंभ, क्या है गणपति स्थापना और पूजा का शुभ मुहूर्त, मंगल प्रवेश

सितंबर माह 2025 में कब कब है एकादशी?

Mahakal shringar: टूटकर गिरा महाकाल का भांग श्रृंगार, अनहोनी की आशंका, क्या सच में होगी कोई बड़ी घटना

Bhadrapada amavasya 2025: 22 और 23 अगस्त दोनों दिन रहेगी भाद्रपद अमावस्या, जानें किस दिन क्या करें

Aaj Ka Rashifal: अज्ञात स्रोतों से हो सकती है आय, पढ़ें 12 राशियों के लिए 22 अगस्त 2025 का राशिफल

22 अगस्त 2025 : आपका जन्मदिन

22 अगस्त 2025, शुक्रवार के शुभ मुहूर्त

अगला लेख