Tata Technologies Shares: टाटा समूह की इंजीनियरिंग कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज (Tata Technologies) के शेयर 500 रुपए के निर्गम मूल्य से 140 प्रतिशत उछाल के साथ गुरुवार को सूचीबद्ध हुए। बीएसई (BSE) पर शेयर निर्गम मूल्य से 139.99 प्रतिशत के उछाल के साथ 1,199.95 रुपए पर सूचीबद्ध हुए। वहीं एनएसई (NSE) पर 140 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,200 रुपए पर इन्होंने शुरुआत की और बाद में इनकी कीमत 1400 रुपए हो गई।
कंपनी का शुरुआती कारोबार में बाजार मूल्यांकन 52,939.74 करोड़ रुपए रहा। कंपनी के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को निर्गम के अंतिम दिन गत शुक्रवार को 69.43 गुना अभिदान मिला था। गत बुधवार को टाटा टेक्नोलॉजीज का निर्गम खुलने के चंद मिनटों में ही इसे पूरा अभिदान मिल गया था। इसके लिए 475-500 रुपए प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया गया था।
यह करीब 2 दशकों में आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने वाली टाटा समूह की पहली कंपनी थी। इससे पहले टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज 2004 में आईपीओ लाई थी, जो समूह की किसी कंपनी का आखिरी आईपीओ था।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta