दो दिनों की गिरावट के बाद शेयर बाजार में लौटी तेजी, सेंसेक्स 276 व निफ्टी 89 अंक चढ़ा

Webdunia
मंगलवार, 21 नवंबर 2023 (20:06 IST)
Share bazaar News: स्थानीय शेयर बाजारों में 2 दिनों की गिरावट के बाद मंगलवार को तेजी लौटी और बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 276 अंक के लाभ में रहा। अमेरिकी बाजारों में तेजी के रुख के बीच धातु, बैंक और ऊर्जा शेयरों में लिवाली से बाजार बढ़त में रहा। निफ्टी (Nifty) भी 89.40 अंक चढ़ा।
 
30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 275.62 अंक यानी 0.42 प्रतिशत की बढ़त के साथ 65,930.77 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 427.21 अंक तक चढ़ गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 89.40 अंक यानी 0.45 प्रतिशत की बढ़त के साथ 19,783.40 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में जेएसडब्ल्यू स्टील, टाइटन, टाटा स्टील, सन फार्मा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल, एचडीएफसी बैंक और टाटा मोटर्स प्रमुख रूप से लाभ में रहीं। दूसरी तरफ नुकसान में रहने वाले शेयरों में एनटीपीसी, टेक महिंद्रा, मारुति, भारतीय स्टेट बैंक और लार्सन एंड टुब्रो शामिल हैं।
 
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि आज बाजार में सकारात्मक रुख रहा। निवेशकों की नजर अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के रुख पर है। अमेरिका में मुद्रास्फीति में नरमी और रोजगार के बेहतर आंकड़ों से फेडरल रिजर्व की तरफ से उदार रुख का आधार बनता दिख रहा है।
 
उन्होंने कहा कि बॉन्ड प्रतिफल में गिरावट और डॉलर सूचकांक ब्याज दर के उच्च स्तर पर पहुंचने का संकेत देता है। नायर ने कहा कि इससे उभरते बाजारों में संस्थागत निवेशक आकर्षित होंगे। बाजार में जो व्यापक स्तर पर लाभ है, वह टिकाऊ उपभोक्ता और रियल्टी की अगुवाई में आया है और इसकी वजह त्योहारों के दौरान मांग का मजबूत होना है।
 
अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक के आज जारी होने वाले ब्योरे से पहले अमेरिकी डॉलर सूचकांक 0.10 प्रतिशत नरम होकर 103.33 रहा। एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी लाभ में जबकि जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे।
 
यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में मिला-जुला रुख रहा। अमेरिकी बाजार सोमवार को सकारात्मक दायरे में रहे। इसका कारण बॉन्ड प्रतिफल में नरमी और डॉलर में गिरावट है। इस बीच वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.61 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81.82 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को 645.72 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर बेचे। सेंसेक्स में सोमवार को 139.58 और निफ्टी में 37.80 अंक की गिरावट आई थी।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

India Pakistan Attack News : भारत के हमलों से डरकर बंकर में छिपे पाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ

क्या है भारत का S-400 डिफेंस सिस्टम, जिसने पाकिस्तान के मिसाइल हमलों को किया नाकाम

या खुदा आज बचा लो, फूट-फूटकर रोने लगा सांसद, Pakistan में Operation Sindoor का खौफ

India Attacks On Pakistan : राजस्थान में जिंदा पकड़ा गया पाकिस्तानी JF-17 का पायलट

पाकिस्तान ने जम्मू को बनाया निशाना, मिसाइलों और ड्रोनों से किया हमला, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

सभी देखें

नवीनतम

India Pakistan Attack News : भारत के हमलों से डरकर बंकर में छिपे पाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ

अमेरिकी विदेश मंत्री रूबियो ने भारत और पाकिस्तान से तनाव कम करने का किया आग्रह

India Pakistan Attack News : पाकिस्तान के AWACS, दो JF-17 और दो F-16 जेट समेत 3 ड्रोन को भारत ने किया ढेर

LIVE: INS विक्रांत का बड़ा एक्शन, कराची में 15 धमाकों की खबर

India Attacks On Pakistan : राजस्थान में जिंदा पकड़ा गया पाकिस्तानी JF-17 का पायलट

अगला लेख
More