वैश्विक बाजारों के सकारात्मक रुख से शेयर बाजार में गिरावट थमी, सेंसेक्स 99 व निफ्टी 38.10 अंक चढ़ा

Webdunia
सोमवार, 12 जून 2023 (17:24 IST)
Mumbai Stock Exchange: वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच सूचना प्रौद्योगिकी, तेल एवं गैस और दूरसंचार शेयरों में तेजी के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) सोमवार को बढ़त के साथ बंद हुए। इसके साथ ही बाजार में पिछले 2 कारोबारी सत्रों से जारी गिरावट का सिलसिला थम गया। निफ्टी में 38.10 अंकों की बढ़त रही।
 
इस दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 99.08 अंक या 0.16 प्रतिशत बढ़कर 62,724.71 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में यह 179.26 अंक या 0.28 प्रतिशत बढ़कर 62,804.89 पर पहुंच गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 38.10 अंक या 0.21 प्रतिशत बढ़कर 18,601.50 पर बंद हुआ।
 
सेंसेक्स के शेयरों में इन्फोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, एनटीपीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टीसीएस, नेस्ले, टेक महिंद्रा और बजाज फाइनेंस लाभ में रहे। दूसरी ओर पॉवर ग्रिड, एलएंडटी, मारुति, टाइटन, एचडीएफसी बैंक, विप्रो, एचडीएफसी और आईटीसी में गिरावट हुई।
 
अन्य एशियाई बाजारों में जापान का निक्की और हांगकांग का हैंगसेंग बढ़त के साथ बंद हुए जबकि दक्षिण कोरिया के कॉस्पी और चीन के शंघाई कम्पोजिट में गिरावट हुई। दोपहर के कारोबार में यूरोपीय बाजार बढ़त में थे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 2.54 प्रतिशत गिरकर 72.91 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
 
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को शुद्ध रूप से 308.97 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि घरेलू शेयर सूचकांक सतर्कता के साथ आगे बढ़ रहे हैं, क्योंकि निवेशकों की इस सप्ताह आने वाले घरेलू और वैश्विक, दोनों बाजारों के आंकड़ों पर नजर है। हालांकि अनुमान सकारात्मक हैं, जैसे भारत में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति के नरम पड़ने और फेडरल रिजर्व तथा बैंक ऑफ जापान (बीओजे) के दरों को मौजूदा स्तर पर बनाए रखने की उम्मीद है।
 
उन्होंने कहा कि इसके अलावा औद्योगिक उत्पादन (आईआईपी), थोक मुद्रास्फीति और यूरोपीय केंद्रीय बैंक (ईसीबी) की नीतिगत घोषणा से भी बाजार प्रभावित होगा। सेंसेक्स शुक्रवार को 223.01 अंक या 0.35 प्रतिशत गिरकर 62,625.63 पर बंद हुआ था। इसी तरह निफ्टी 71.15 अंक या 0.38 प्रतिशत की गिरावट के साथ 18,563.40 पर बंद हुआ।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कुपवाड़ा में आतंकी का घर उड़ाया, पहलगाम हमले के बाद मोदी सरकार ने कश्मीर में क्या-क्या कार्रवाइयां कीं?

पहलगाम हमले को लेकर क्या बोले स्वदेश लौट रहे पाकिस्तानी

पहले पाकिस्तान की बेटी थी, अब भारत की बहू, सीमा हैदर को सताया सचिन से अलग होने का डर, PM मोदी से की यह अपील

पहलगाम आतंकी हमले से दहशत में निवेशक, शेयर बाजार को सता रही है भारत पाक युद्ध की चिंता

केरल में होटलों को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

सभी देखें

नवीनतम

पहलगाम हमले पर CM योगी की चेतावनी, बोले- यह नया भारत है, छेड़ा तो छोड़ेंगे नहीं...

पहलगाम हमले को लेकर क्या बोले स्वदेश लौट रहे पाकिस्तानी

Pahalgam Terrorists Attack : कुपवाड़ा में आतंकी का घर उड़ाया, पहलगाम हमले के बाद मोदी सरकार ने कश्मीर में क्या-क्या कार्रवाइयां कीं?

पहलगाम आतंकी हमले को लेकर लोगों को मूर्ख बना रहे, किसने दिया प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ यह बयान

ईरान में बंदरगाह पर भीषण विस्फोट, 516 लोग घायल

अगला लेख
More