BSE News: शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन भी रही तेजी, सेंसेक्स 152 अंक और चढ़ा

Webdunia
मंगलवार, 5 सितम्बर 2023 (17:22 IST)
BSE News: वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रुख के बीच दिग्गज कंपनियों आईटीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज (ITC, Reliance Industries) और इन्फोसिस में लिवाली से स्थानीय शेयर बाजार मंगलवार को लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में बढ़त के साथ बंद हुए। कारोबारियों के मुताबिक मजबूत वृहद-आर्थिक आंकड़ों ने भी बाजार की सकारात्मक धारणा को मजबूती देने का काम किया।
 
बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स 152.12 अंक यानी 0.23 प्रतिशत चढ़कर 65,780.26 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 203.56 अंक तक उछलकर 65,831.70 अंक पर पहुंच गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक निफ्टी भी 46.10 अंक यानी 0.24 प्रतिशत की बढ़त के साथ 19,574.90 अंक पर बंद हुआ।
 
सेंसेक्स की कंपनियों में सन फार्मा सर्वाधिक 2.09 प्रतिशत की बढ़त लेने में सफल रही। इसके अलावा आईटीसी, टाइटन, बजाज फाइनेंस, नेस्ले, इन्फोसिस, एलएंडटी, जेएसडब्ल्यू स्टील, रिलायंस इंडस्ट्रीज और कोटक महिंद्रा बैंक भी चढ़कर बंद हुए। दूसरी तरफ अल्ट्राटेक सीमेंट, मारुति सुजुकी, एचडीएफसी बैंक, विप्रो, भारतीय स्टेट बैंक और एनटीपीसी पिछड़ गए।
 
एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग गिरावट के साथ बंद हुए। शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार मिलेजुले रुख के साथ कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी बाजार सोमवार को श्रम दिवस के अवसर पर बंद रहे।
 
विश्लेषकों के मुताबिक घरेलू स्तर पर सकारात्मक आंकड़ों से बाजार की धारणा को मजबूती मिली है। अगस्त में भारत में विनिर्माण गतिविधियों में तेजी आने की सर्वे रिपोर्ट आई है। इसके पहले माल एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह 11 प्रतिशत बढ़कर 1.59 लाख करोड़ रुपए पर पहुंचने और वाहन बिक्री के मासिक आंकड़े रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने से बाजार को मजबूती मिली है।
 
इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.62 प्रतिशत गिरकर 88.45 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। बाजार में तेजी के माहौल के बीच विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने पूंजी निकासी की है। शेयर बाजारों से मिले आंकड़ों के मुताबिक, एफआईआई ने सोमवार को 3,367.67 करोड़ रुपए मूल्य के शेयरों की बिकवाली की।(भाषा)

Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Pakistan को पस्त करने की पूरी तैयारी, DRDO ने किया MIGM मिसाइल का परीक्षण, रक्षा मंत्री ने दी बधाई

54 साल बाद देश में युद्ध वाली मॉक ड्रिल, गृह मंत्रालय के राज्यों को निर्देश, 7 मई ब्लैक आउट एक्सरसाइज, नागरिकों और छात्रों को ट्रेनिंग

उड़ जाएंगे Pakistan के होश, क्या भारत के प्लान में शामिल हैं रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन

Moodys की चेतावनी से उड़ी Pakistan की नींद, जंग लड़ी तो तबाही तय, भारत पर क्या होगा असर

भारत की प्रमुख रक्षा प्रणालियां जो दुश्मन की मिसाइलों, लड़ाकू विमानों सहित किसी भी हमले को करेंगी नाकाम

सभी देखें

नवीनतम

पहलगाम हमले के बाद अमरनाथ यात्रा पर अनिश्चितता के बादल, कैसी है तैयारियां?

मोहम्मद शमी को मिली जान से मारने की धमकी, मांगी 1 करोड़ रुपए की फिरौती

US के ऐलान से बढ़ेगी पाकिस्तान की टेंशन, भारत की मदद के लिए तैयार अमेरिका

क्या होती है मॉक ड्रिल? किन स्थितियों में की जाती है मॉक ड्रिल की प्रेक्टिस?

आंधी- तूफान के बाद बैकफुट पर इंदौर प्रशासन, अब आंख खुली, जर्जर घरों को गिराएंगे, चौराहों के शेड भी हटेंगे

अगला लेख
More