Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

शेयर बाजार ऑल टाइम हाई, लगातार दूसरे दिन सेंसेक्स और निफ्टी ने रचा इतिहास

हमें फॉलो करें शेयर बाजार ऑल टाइम हाई, लगातार दूसरे दिन सेंसेक्स और निफ्टी ने रचा इतिहास
मुंबई , शुक्रवार, 30 जून 2023 (11:11 IST)
Mumbai Stock Market: घरेलू शेयर बाजारों में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में तेजी रही और दोनों मानक सूचकांक- बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी अब तक के उच्चतम स्तर पर खुले। विदेशी संस्थागत निवेशकों के पूंजी प्रवाह और वैश्विक बाजारों में सकारात्मक तेजी के साथ बाजार में मजबूती आई। सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाली इन्फोसिस और एचडीएफसी बैंक में लिवाली से भी बाजार को समर्थन मिला।
 
तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 499.42 अंक की बढ़त के साथ अब तक के उच्चतम स्तर 64,414.84 अंक पर रहा। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 136.1 अंक चढ़कर रिकॉर्ड ऊंचाई 19,108.20 अंक पर खुला। सेंसेक्स शेयरों में पॉवर ग्रिड, इन्फोसिस, एशियन पेंट्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, इंडसइंड बैंक, टेक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, विप्रो, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एचडीएफसी बैंक और टाइटन प्रमुख रूप से लाभ में रहे।

दूसरी तरफ टाटा स्टील और भारती एयरटेल नुकसान में रहे। एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कंपोजिट सूचकांक और हांगकांग का हैंग लाभ में जबकि जापान का निक्की नुकसान में रहा। अमेरिकी बाजार गुरुवार को लाभ में रहे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

डिब्रूगढ़ जेल में भूख हड़ताल पर बैठा अमृतपाल, जानिए क्या है वजह